क्या आपका मोबाइल सुरक्षित है? सुरक्षित से हमारा मतलब ये है कि आपके मोबाइल से तय सीमा से ज्यादा रेडिएशन तो नहीं निकलता? क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज के जरिए दावा किया जा रहा है आप अपने मोबाइल का रेडिएशन एक नंबर डायल करके जान सकते हैं और अगर ये बताई गई सीमा से ज्यादा है तो आप खतरे में हैं.
लोग मैसेज पढ़ते ही इस नंबर को डायल कर रहे हैं. और ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि जो मोबाइल वो इस्तेमाल करते हैं वो उनके लिए कितना सुरक्षित है. क्योंकि दावा कुछ ऐसा है कि मैसेज में बताए नंबर को डायल करके आप अपने फोन का रेडिएशन लेवल जांच सकते हैं.
मैसेज के मुताबिक आप अपने मोबाइल फोन पर *#07# डायल करके फोन का रेडिएशन लेवल जान सकते हैं. अगर लेवल 2.6 watt/kg से कम है तो ठीक है. लेकिन, अगर ये लेवल ज्यादा आए तो फिर फोन बदलिए क्योंकि रेडिएशन आपके व आपके परिवार वालों को बहुत ज्यादा शारीरिक नुकसान पहुंचा सकता है.
खतरा बताते हुए मैसेज आगे बढ़ाने की अपील की जा रही है. लेकिन सवाल ये है कि मैसेज में किया दावा कितना सच्चा है.
पड़ताल में सामने आया कि भारत सरकार की तरफ से मोबाइल रेडिएशन की सीमा को लेकर नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. जिसे हर मोबाइल कंपनी को मानना है. यानि भारत में जो फोन बिक रहे हैं वो आपको आपके फोन का रेडिएशन लेवल बताएंगे. बिना इसके कोई फोन बेचा नहीं जा सकता और अगर ऐसा होता है तो वो नियम का उल्लंघन हैं.