कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी लेनोवो ने स्मार्टफोन से भी सस्ता लैपटॉप बाजार में उतारकर सबको हैरान कर दिया है. कंपनी भारत में किफायती आइडियापैड 100एस (Lenovo IdeaPad 100S) लैपटॉप लॉन्च किया है. इसकी कीमत 14,999 रुपये है. यह ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील पर उपलब्ध है. यह विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ है, इस कीमत में यह इसकी सबसे बड़ी खासियत है.

लेनोवो आइडियापैड 100एस 11.6 इंच एचडी (1366×768 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ है. इसके अलावा यह 1.83 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर इंटल एटम ज़ेड3735एफ प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करता है. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए मैमोरी को बढ़ाया जा सकता है.

लैपटॉप 0.3 मेगापिक्सल वेबकैम, ब्लूटूथ वी4.0, वाई-फाई, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट जैसे फीचर्स के साथ है. कंपनी का दावा है कि यह 8 घंटे का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है.

आइडियापैड 100एस 1 किलोग्राम वजन और 292 x 202 x 17.5 एमएम डायमेंशन के साथ है. लैपटॉप लॉन्च के मौके पर अशोक नायर निदेशक, होम एंड स्मॉल बिजनेस, लेनोवो इंडिया ने कहा, "सस्ते दाम पर हल्की नोटबुक और बेहतर कार्यक्षमता के साथ यह उपभोक्ताओं के लिए अच्छा विकल्प होगा जो हमेशा कनेक्ट रहना चाहता हैं. IdeaPad 100S दोनों परिवार और पेशेवर उपयोगकर्ताओं के लिए बेजोड़ अनुभव प्रदान करता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...