अगर आप ब्लैक होल में गिर जाएं तो क्या होगा? कभी आप ने सोचा है. यह फ्री फौल जैसा होगा. आप इस में गिरेंगे तो बिना झटके के गिरते ही चले जाएंगे. यह एक अंतहीन यात्रा होगी. फ्री फौल को आइंस्टाइन ने हैप्पीएस्ट थौट कहा था. हां, अगर ब्लैक होल का आकार छोटा हुआ तो आप को दिक्कत हो सकती है. गुरुत्वाकर्षण का बल तब आप के पैरों में ज्यादा महसूस होगा. लेकिन अगर यह ब्लैक होल सूर्य से भी काफी बड़ा है तो एक हकीकत यह भी है कि इस में आप अपना पूरा जीवन बिता सकते हैं. वैसे यह कितना सामान्य होगा, यह सोचने की बात है, क्योंकि इस में स्पेस और टाइम का कोई मतलब नहीं होगा. यहां आप की कोई इच्छा काम नहीं करेगी और आप पीछे मुड़ कर देख भी नहीं सकेंगे.

मशहूर भौतिकविज्ञानी स्टीफन हौकिंग का कहना है कि ब्लैक होल की गहरी खाई से निकल पाना संभव है. स्टीफन हौकिंग ने ब्लैक होल के बारे में यह नई जानकारी दे कर सभी को चौंका दिया है. अभी तक तो सभी यही जानते थे कि ब्लैक होल से निकलना असंभव है. ब्लैक होल ऐसी खगोलीय चीज है जिस का गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र इतना शक्तिशाली होता है कि प्रकाश तक भी इस के खिंचाव से नहीं बच सकता. इस में एक तरफ की सतह होती है जिसे घटना क्षितिज कहा जाता है. अब तक माना जाता था कि इस के आगोश में आई वस्तुएं बाहर नहीं निकल सकतीं, लेकिन स्टीफन हौकिंग ने अपने नए शोध से यह जानकारी दी है कि इस से बाहर निकल पाना संभव है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...