देश में स्टार्टअप की शुरुआत ने नए कीर्तिमान बनाए हैं. माना जा रहा है कि अगले 3-4 वर्ष में हजारों नए स्टार्टअप ऐसे होंगे जहां अरबों रुपए का कारोबार हो रहा होगा. स्टार्टअप इसलिए महत्त्वपूर्ण हो गए हैं क्योंकि अब आईआईटी और आईआईएम से निकलने वाले युवा कोई नौकरी पकड़ने के बजाय स्टार्टअप शुरू करने को तरजीह देने लगे हैं.
कई प्रतिष्ठित कंपनियों के नियोक्ता यह देख कर परेशान हैं कि जब वे किसी नामी आईआईटी या आईआईएम संस्थान में लगने वाले जौब मेले में नौकरी के लिए युवाओं का चयन करने जाते हैं, तो उन में से 15-20 फीसदी युवा लाखों रुपए महीने का वेतन ठुकरा देते हैं. पहले ऐसा नहीं था. आखिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि युवा नौकरी के बड़े औफर्स ठुकराने लगे हैं?
इस सवाल का एक जवाब है स्टार्टअप. अब काबिल नौजवान किसी नामी संस्थान से ऊंची डिग्री लेने के बाद नौकरी करने के बजाय अपना स्टार्टअप शुरू करने के बारे में सोचने लगे हैं. वे किसी कंपनी में लाखों रुपए की नौकरी करने के स्थान पर अपना स्टार्टअप शुरू कर खुद मालिक बनने और अपने जैसे योग्य युवाओं को शानदार पैकेज वाली नौकरी देने का सपना देखने लगे हैं. इसी सोच का असर है कि पिछले कुछ वर्षों में देश में सैकड़ों स्टार्टअप खुल गए हैं और बेमिसाल कामयाबी के आधार पर वे दूसरों को भी स्टार्टअप खोलने की प्ररेणा देने लगे हैं.
क्या है स्टार्टअप
प्राय: स्टार्टअप ऐसी कंपनी को कहा जाता है, जो अभी अपने शुरुआती दौर में है यानी किसी उद्यमी ने अपने किसी विचार को मूर्त रूप देना शुरू किया है. एक तरह से यह प्रायोगिक तौर पर किसी व्यवसाय की शुरुआत करना हुआ. ऐसी कंपनियां छोटे स्तर पर शुरू की जाती हैं और आगे बाजार में टिके रहने के लिए इन्हें अकसर किसी पूंजीपति से अतिरिक्त धन (फंडिंग) की जरूरत होती है. 90 के दशक में अनेक डौटकौम (इंटरनैट) कंपनियों की स्थापना के दौर में यह शब्द चलन में आया था, पर 21वीं सदी के पहले दशक में ऐसी दर्जनों स्टार्टअप कंपनियां अस्तित्व में आईं. आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थानों से डिग्री हासिल करने के बाद युवाओं ने फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, शादी डौटकौम जैसे स्टार्टअप न सिर्फ शुरू किए बल्कि उन की सफलता ने साबित कर दिया कि कैसे देश में हजारों नए रोजगार और बेशुमार पूंजी पैदा की जा सकती है.