ऐप्पल ने जब से अपने आईओएस में ‘नाइट शिफ्ट मोड’ पेश किया तब से लोग इस बात को ले कर ज्यादा जागरूक हुए कि रात में फोन चलाना वाकई में नुकसानदेह है. दरअसल, फोन स्क्रीन से निकलने वाली तेज किरणें अंधेरे में आंखों को काफी नुकसान पहुंचाती हैं. इसका असर आंखों पर कुछ समय के बाद दिखने भी लगता है. इस समस्या से बचने के लिए एंड्रॉयड फोन यूजर ऐप का प्रयोग कर सकते हैं.

गूगल प्ले स्टोर पर कई एप्लीकेशन ऐसे हैं जो रात में फोन चलाना आसान बनाते हैं और आंखों को स्क्रीन से निकलने वाली तेज रोशनी से बचाते हैं.

‘मिडनाइट’ से करें रोशनी को नियंत्रित

मिडनाइट नाम के इस ऐप में नाइट फिल्टर जैसे कई विकल्प दिए गए हैं जो काली, पीली, नीली और लाल रोशनी को नियंत्रित करते हैं. इन्हें सेटिंग में जाकर बदल भी सकते हैं और रात के अंधेरे में फोन स्क्रीन से निकलने वाली चटक रोशनी के नकारात्मक असर से खुद को बचा सकते हैं. ऐप में इन बदलवों को प्ले बटन दबाकर देखा जा सकता है. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर Midnight (Night Mode) नाम से मौजूद है.

नाइट मोड के लिए सेट करें समय

मिडनाइट ऐप में नाइट फिल्टर के एक्टीवेट होने का समय सेट किया जा सकता है. ऐसा करने से यह ऐप खुद-ब-खुद एक्टीवेट हो जाएगा. यह ऐप लोकेशन फीचर के साथ भी काम करने की क्षमता रखता है. मिसाल के तौर पर जब यूजर की लोकेशन पर सूरज डूब जाएगा और अंधेरा छा जाएगा तो यह नाइट मोड फिल्टर खुद ब खुद एक्टीवेट कर देगा. यूजर की जरूरत के अनुसार इसमें कई सेटिंग के विकल्प दिए हैं जबकि यूजर खुद भी सेटिंग में बदलाव कर उन्हें नए नाम दे सकते हैं.

डिमली- स्क्रीन डिमर ऐप

गूगल प्ले स्टोर से डिमली- स्क्रीन डिमर ऐप को डाउनलोड करने के बाद फोन स्क्रीन की ब्राइटनेस को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है. इस ऐप की सेटिंग में एक फीचर ऐसा भी जो ब्राइटनेट को सबसे कम स्तर पर ले जाता है जिसे फोन की सेटिंग से करना असंभव है. डिमली- स्क्रीन डिमर ऐप में ब्लू लाइट फिल्टर को एक्टीवेट करने के लिए उसके ऑन विकल्प को एक्टीवेट करना होता है. दिन के उजाले में उसे ऑफ रहने दें. रात के समय फोन पढ़ने या फिर गेम खेलने वाले यूजरों के लिए इसमें कुछ खास फीचर दिए गए हैं. इसका एक और खास फीचर यह है कि इसमें कम से कम और ज्यादा से ज्यादा ब्राइटनेस सेट की जा सकती है. डिमली- स्क्रीन डिमर ऐप फोन को हिलाने पर भी काम करता है. यह ऐप Dimly – Screen Dimmer नाम से उपलब्ध है.

नाइट स्क्रीन ऐप

गूगल प्ले स्टोर पर Night Screen नाम से उपलब्ध इस ऐप को चलाना बहुत ही आसान है. इस ऐप में ब्लू लाइट फिल्टर दिया गया है जो आंखों को स्क्रीन से निकलने वाली किरणों से सुरक्षित रखता है. अगर रात के समय आपके फोन की ब्राइटनेस बहुत तेज है और यूजर को लगता है कि उसे कम करना चाहिए तो वह इस ऐप पर टच कर दे. इसके बाद ब्राइटनेस और ब्लू लाइट को बढ़ाया व घटाया जा सकता है. इसके अलावा कुछ रूपये अदा करके इसका पेड वर्जन भी प्रयोग किया जा सकता है. पेड वर्जन में यूजर को और अधिक फीचर इस्तेमाल करने को मिलते हैं.

आईओएस में एक्टिवेट करना होगा फीचर

आईओएस 9.3 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस आईफोन चलाने वाले यूजर उसकी सेटिंग को बदलकर डिस्प्ले से निकलने वाली खतरनाक रोशनी को रोक सकते हैं. आईफोन में Night Shift मोड नाम का फीचर दिया गया है. इसे ऑन करने के बाद उसका समय भी तय किया जा सकता है. इसके लिए फोन की सेटिंग में जाएं वहां यूजर को ‘डिस्प्ले एंड ब्राइटनेस’ का फीचर मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें. इसके बाद शेड्यूल को एक्टीवेट कर दें. ऐसा करने से उस विकल्प के सामने दिया गया बटन हरा हो जाएगा. इसके बाद उसके नीचे दिए गए समय को सेट करना होता है. यह दोनों वे समय हैं जब Night Shift फीचर ऑन रहेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...