सभी के साथ एक न एक बार ऐसा होता है कि फोन से सारे कॉन्टेक्ट्स गलती से या अपने आप किसी भूलवश डिलीट हो जाते हैं. क्या आपके स्मार्टफोन से भी से कभी सारे कॉन्टैक्ट्स गायब हुए हैं या गलती से डिलीट.
ये बात तो आपको बताने वाली नहीं है कि आज के समय में आपके फोन में सबसे ज्यादा अहम आपके कॉन्टैक्ट्स ही हैं. आज की जीवनशैली पर गौर करें तो, बिना कॉन्टैक्ट के तो आप शायद आपके पूरे दिन के कई कामों को अंजाम ही नहीं दे पाएंगे.
ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं, कुछ ऐसे 5 आसान से तरीके जिनकी मदद से आप, अपने फोन के डिलीटेड कॉन्टैक्ट्स को आसानी से रिकवर कर पाएंगे. आइए हम आपको इन स्टेप्स के बारे में बताते हैं..
1. सबसे पहले तो आपको अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में एंड्रॉयड डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा.
2. ये सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के बाद, आप यूएसबी केबल के माध्यम से अपने स्मार्टफोन को पीसी से कनेक्ट करें. यहां ध्यान रखिए कि इस दौरान आपका फोन कम से कम 50 फीसदी तक चार्ज हो.
3. अब आपको अपने फोन में यूएसबी डिवगिंग (USB Debugging) ऑप्शन को ऑन करना होगा. इसके लिए सेटिंग्स में जाएं, फिर फोन के डेवलपर ऑप्शन्स पर क्लिक करें उसके बाद यूएसबी डिवगिंग पर टैप करें.
Settings > Developer Options > USB Debugging
नोट : ध्यान रखें कि सभी के फोन की सेटिंग्स अलग-अलग होती हैं तो यूएसबी डिवगिंग ऑन करने के तरीके भी अलग-अलग हो सकते हैं.
4. इसके बाद आपको पीसी में डिलीट हुई फाइल्स दिखाई देंगी जिसमें कॉन्टैक्ट, फोटोज, वीडियोज शामिल हो सकते हैं. इसके बाद आपको स्केन डिलीटेड फाइल्स या ऑल फाइल्स (Scan Deleted files or all files) जैसे दो ऑप्शन्स दिखाई देंगे. इनमें से आपको स्केन डिलीटेड फाइल्स पर क्लिक करना होगा.