गर्मियों में आपके गैजट्स का ज्यादा ख्याल जरूरी है. अगर ऐसा नहीं किया गया तो ओवरहीटिंग के कारण ये गैजट्स खराब हो सकते हैं.

आज हम आपको बताने जा रहे हैं लैपटॉप ओवर हीटिंग रोकने के कुछ आसान से टिप्स...

सीपीयू या लैपटॉप बैटरी और फैन की सफाई

कम्प्यूटर का सीपीयू या लैपटॉप बैटरी में अगर धूल जम जाए तो सिस्टम के गर्म होने का खतरा बना रहता है. इसलिए इनकी एक या दो महीनों में सफाई करते रहना चाहिए. इसके लिए आपको क्या-क्या चाहिए...

- स्क्रू ड्राइवर : सीपीयू या लैपटॉप बैक को खोलने के लिए.

- केन्ड एअर : इसे गैस डस्टर भी कहा जाता है. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की सफाई के लिए इसका इस्तेमाल होता है. बाजार में ये आसानी से उपलब्ध होता है.

कैसे करें...

लैपटॉप की बैटरी या सीपीयू को साफ करने के लिए पहले उसे सिस्टम से अलग कर लें. इसके बाद कैन्नड एयर (Canned Air) ये उसे ब्लो करें. ऐसा करने से उसके अंदर की डस्ट निकल जाती है. सीपीयू में फैन की सफाई करते समय ध्यान रखें की प्रेशर ज्यादा तेज ना हो.

क्या नहीं करें..

- इन्हें गीले कपड़े से पोछने की कोशिश ना करें.

- सीपीयू की फैन ब्लेड्स को मोड़ने की कोशिश ना करें.

- अगर सीपीयू का फैन काम नहीं कर रहा है, तो ध्यान रखें की सिस्टम को ज्यादा देर तक इस्तेमाल ना करें. अगर ऐसा करेंगे तो ओवर हीटिंग की समस्या आ सकती है.

कूलिंग किट...

लैपटॉप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स आम तौर पर कूलिंग किट का प्रयोग कर सकते हैं. मार्केट में 300 रुपए से लेकर 3000 तक अलग-अलग रेंज और शेप के कूलिंग फैन्स उपलब्ध हैं. लैपटॉप अगर पुराना हो गया है तो आम तौर पर अधिक इस्तेमाल कर उसमें कूलिंग की समस्या आ ही जाती है. ऐसे में एडिश्नल कूलिंग फैन का इस्तेमाल करना अच्छा विकल्प हो सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...