पॉपुलर इंस्‍टैंट मैसेजिंग एप व्‍हॉट्सएप ने लोगों के बीच अपनी खासी पैठ बना ली है. क्या बूढ़े क्या बच्चे हर कोई इसमें रमा हुआ है. इसके बावजूद कई ऐसे फीचर्स हैं जिसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं है. ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में हम यहां बता रहे हैं-

1. आप अपने चैट को आर्काइव कर सकते हैं और बाद में जब चाहें उसे पढ़ सकते हैं. जिस चैट को आप अर्काइव करना चाहते हैं उस पर टैप कीजिए और उसके बाद आर्काइव चैट को चुन लीजिये. अगर आप चाहें तो सभी चैट को भी आर्काइव कर सकते हैं. बस चैट सेटिंग्स पर टैप कीजिये और उसके बाद 'आर्काइव आल चैट्स' चुन लीजिये. इसका इस्तेमाल करने से आपके एसडी कार्ड पर चैट बैकअप नहीं होता है और न ही डिलीट होता है.

2. चैट हेल्पर एंड्रायड स्मार्टफोन के लिए एक विजेट है जो आपकी स्क्रीन पर वॉट्सएप के स्क्रीन को फ्लोट करने में मदद करता है. यानी वॉट्सएप मैसेज अब पूरी स्क्रीन पर नहीं दिखाई देगा पर एक विजेट, जिसे आप स्क्रीन पर किसी भी हिस्से में रख सकते हैं, उस पर दिखाई देगा. एप को इनेबल करने के बाद विजेट स्मार्टफोन की स्क्रीन पर आ जाएगा. गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इसे स्मार्टफोन पर इनस्टॉल कर लीजिए.

3. स्क्रीन पर जो ब्लू टिक आता है उसका मतलब है जिसको आपने मैसेज भेजा है उसने मैसेज पढ़ लिया. कई बार ऐसा होता है कि मैसेज डिलीवर हो जाता है लेकिन अगला उसे पढ़ता नहीं है. अगर आप जानना चाहते हैं कि मैसेज कब पढ़ा गया तो जो मैसेज आपने भेजा है उसे थोड़ी देर के लिए प्रेस कीजिए. उससे आपको पता लग जाएगा कि मैसेज पढ़ा कब गया था.

4. वॉट्सएप 2.12.535 वर्जन पर एंड्रॉयड यूजर्स टेक्‍स्ट मैसेज का प्रारूप (format) भी सेट कर सकते हैं. यानी ई-मेल की तरह टेक्‍स्ट को बोल्ड या इटैलिक बनाया जा सकता है. बोल्ड या इटैलिक मैसेज टाइप करने के लिए किसी भी टेक्‍स्ट से पहले और बाद में स्टार (*) और अंडरस्कोर (_) का इस्तेमाल होगा. उदाहरण के लिए बोल्ड लिखने के लिए *HI*  और इटैलिक ‌लिखने के लिए _How's it going_

5. ये जानना हमेशा बढ़िया होता है कि मोबाइल डेटा को आटोमैटिक डाउनलोड पर नहीं रखना चाहिए. सेटिंग्स के बाद चैट सेटिंग्स और उसके बाद मीडिया ऑटो डाउनलोड में जाकर आप बॉक्स से टिक मार्क हटा दें तो ये बंद हो जाएगा. अगर आप चाहें तो ये सिर्फ वाई-फाई जोन में रहने पर ही डाउनलोड होगा.

6. अगर आप किसी व्यक्ति को अपना असली नंबर दिए बिना चैट करना चाहते हैं तो यह भी मुमकिन है. वॉट्सएप की 'सेटिंग्स' में और 'अकाउंट' में 'चेंज नंबर' के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां नया नंबर डालकर वेरिफाई कर दीजिए. वेरिफिकेशन कोड आपके मौजूद नंबर पर भेजा जाएगा. दरअसल वॉट्सएप का नंबर सिर्फ डिस्प्ले का नंबर है. आप चाहें तो वॉट्सएप के लिए एक बंद नंबर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

7. अगर आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों मिलाकर लिखना चाहते हैं जैसा कि आजकल युवाओं की पसंद है, तो वह भी करना संभव है. एंड्रॉयड 4.0 या उसके बाद के वर्जन इस्तेमाल करने वालों के लिए इंडिक स्क्रिप्ट गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल आप वॉट्सएप चैटिंग के दौरान भी कर सकते हैं.

8. अगर किसी वॉट्सएप ग्रुप के मैसेज आपको परेशान कर रहे हैं तो आप थोड़े समय के लिए उस ग्रुप के मैसेज के रिंगटोन को म्यूट कर सकते हैं. कितनी देर के लिए म्यूट करना है, वो आप तय कर सकते हैं. बस मेनू बटन पर क्लिक कीजिये और म्यूट चुन लीजिए. जितने समय के लिए आप ग्रुप को म्यूट करना चाहते हैं वो भी चुन लीजिए.

9. वॉट्सएप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स दूसरे यूजर को दिखने वाली 'लास्ट सीन' (Last seen) नोटिफिकेशन छिपा सकते हैं यानी अब अगर यूजर चाहे तो किसी को पता नहीं चलेगा कि उसने पिछली बार वॉट्सएप कब खोला था. ये फीचर नए अपडेट वॉट्सएप में प्राइवेसी सेटिंग्स में मिलेगा.

10. यदि किसी से आप हमेशा चैट करते हैं तो उसे अपने स्मार्टफोन के होम स्क्रीन पर ला सकते हैं. उस चैट पर थोड़ी देर के लिए प्रेस कीजिए, उसके बाद आपके सामने होम स्क्रीन पर ऐड करने का विकल्प आएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...