लैपटॉप में रैम काफी अहम होती है. कई बार लोग अपने लैपटॉप की धीमी स्पीड को लेकर परेशान रहते हैं. इसके लिए वो कई अलग-अलग तरीके भी अपनाते हैं, जिससे उनके लैपटॉप की स्पीड ठीक हो जाए.
क्या आप जानते हैं कि इसका एक बड़ा कारण रैम हो सकती है? इस परेशानी से निपटने के लिए हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लाएं हैं, जिससे आप अपने लैपटॉप की रैम यानि कि मेमोरी को खुद बढ़ा सकते हैं. यह तरीका बेहद आसान है. इसके लिए आपको नीचे लिखे कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
1. इसके लिए सबसे पहले आप अपने लैपटॉप को ऑफ कर दें और ध्यान रहे कि लैपटॉप चार्जिंग पर न हो. अब लैपटॉप के पैनल को जो कि लैपटॉप के बैक में है, उसे खोलें.
2. ये काम आपको थोड़ी सावधानी से करना होगा. यहां आप देखेंगे की आप के लैपटॉप में दो मेमोरी स्लॉट दिए गए हैं. आमतौर पर लैपटॉप की मेमोरी ऊपर के स्लॉट में ही लगी होती है. अब आपको ऊपर के स्लॉट में दी गई मेमोरी को हटाकर नीचे वाले स्लॉट में इंस्टॉल करनी होगी. इसे निकालने के लिए आपको स्लॉट्स के साइड में दी गई क्लिप्स को पुश करना होगा. ध्यान रहे की इस चिप को इसके एजेस (edges) से पकड़ कर ही निकालें.
3. नीचे वाले स्लॉट में इसे आराम से प्रेस कर इंसर्ट करें. जब आपको क्लिक की आवाज मिले, तब समझ जाएं की मेमोरी फिट हो चुकी है.
4. इसके बाद नई रैम (मेमोरी) को ऊपर के स्लॉट में इंस्टॉल कर दें. अब क्लिप्स को वापस पुश कर सेट कर दें और पैनल को बंद कर दें.