स्मार्टफोन का कैमरा कितना भी दमदार क्यों न हो, एक समय के बाद उसके लेंस पर डस्ट दिखने लगती है. इतना ही नहीं, कैमरे पर स्क्रैच भी नजर आने लगते हैं. स्क्रैच और डस्ट के चलते फोटो की क्वालिटी भी खराब हो जाती है. फोटोज अच्छे नहीं आते हैं. इसी परेशानी को दूर करने के लिए कुछ आसान तरीके आपके सामने पेश है, जिससे फोन के कैमरे से स्क्रैच और डस्ट हटा सकते हैं.
हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से कैमरे के लेंस को साफ किया जा सकता है.
टूथपेस्ट और कॉटन बड्स
टूथपेस्ट को कैमरा लेंस पर लगाएं और कॉटन बड्स से क्लॉकवाइस 3 से 4 मिनट तक साफ करें. फिर पानी की बूंद डालकर उसे कॉटन से साफ कर दें. ध्यान रहे कि टूथपेस्ट बहुत ही थोड़ा लेना है.
इरेजर
किसी सॉफ्ट, क्लीन और बिना यूज की गए इरेजर से भी लेंस को साफ किया जा सकता है. इसके लिए इरेजर को लेंस पर किसी एक डायरेक्शन में घुमाकर साफ करना होगा.
एल्कोहल
पानी की 20 बूंद में रबिंग एल्कोहल की एक बूंद को मिलाएं. अब माइक्रोफाइबर क्लॉथ में इसे लगाकर कैमरे के लेंस को साफ करें. ऐसा कम से कम 5 बार करें.
वेसलीन का इस्तेमाल
इसके लिए आप वेसलीन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. उंगली में वैसलीन लेकर लेंस के चारों तरफ लगा दें. इसके बाद माइक्रोफाइबर क्लॉथ से उसे साफ कर दें.
स्क्रीन पॉलिश और स्क्रैच रिमूवर
मार्किट में स्क्रीन पॉलिश और स्क्रैच रिमूवर मौजूद है. इनमें से किसी से भी आप लेंस साफ कर सकते हैं. रीमूवर को लेंस पर लगाकर किसी सॉफ्ट कॉटन के कपड़े से साफ कर लेना चाहिए.