टेक्नॉलजी के इस युग में आप नियमित रूप से बहुत सारे गैजट्स का इस्तेमाल हर रोज करते हैं. लगातार उपयोग करने से उन गैजट्स में फिंगरप्रिन्ट्स, डस्ट पार्टिकल्स जैसी बहुत सी चीजें लग जाती हैं, जिनकी वजह से फिर आगे गैजट्स ठीक से काम नहीं कर पाते.
हम आपको बता रहें हैं कुछ शानदार और बेहद सस्ती चीजों के बारे में जिनका इस्तेमाल करके आप अपने गैजट्स को क्लीन और सेफ रख सकते हैं. तो जानिए ऐसे कुछ बेहतरीन उपाय ...
स्क्रीन वाइप्स
आप घर में टीवी, फोन, टैबलेट, लैपटॉप और कम्प्यूटर जैसी चीजें इस्तेमाल करते हैं. इनकी स्क्रीन पर डस्ट और धब्बे पड़ जाने की वजह से इनको इस्तेमाल करने का आपका अनुभव अच्छा नहीं रहता, इसलिए जरूरी है कि समय समय पर इनकी सफाई होती रहे.
आप स्क्रीन वाइप्स का इस्तेमाल करके अपनी स्क्रीन को साफ रख सकते हैं. आप मार्केट से मात्र 500 रुपए में वाइप्स का एक अच्छा बॉक्स खरीद सकते हैं. स्क्रीन वाइप्स एक विशेष प्रकार का फॉर्म्युलेटेड सलूशन होता है जो स्क्रीन को बहुत ही कम समय में साफ कर देता है.
स्क्रीन क्लीनिंग किट
डस्ट पार्टिकल्स के अलावा भी आपके टच स्क्रीन डिवाइसेज पर फिंगरप्रिंट और छोटे छोटे धब्बों जैसी बहुत सी परेशानियां आती हैं और किसी कपड़े या टिसु का इस्तेमाल करके इन्हें साफ करने से स्क्रीन पर छोटे छोटे स्क्रैच पड़ जाते हैं.
आप मात्र 150 रुपए में एक स्क्रीन क्लीनिंग किट खरीद सकते हैं. इस किट में माइक्रोफाइबर क्लॉथ के साथ स्क्रीन क्लीनिंग लिक्विड होता है, जिससे सभी प्रकार की स्क्रीन्स को आसानी से साफ किया जा सकता है. ध्यान रखें कि पैक पर दिए गए निर्देशों का ठीक प्रकार से पालन हो.