सवाल

हम भाईबहन के रिश्ते में दूरी आ गई है. क्या करूं?

हम बहनभाई की उम्र में सिर्फ डेढ़ साल का फर्क है. भाई मु?ा से बड़ा है. मेरी उम्र 26 साल की है और 4 महीने पहले ही मेरी शादी हुई है. मेरी शादी के एक महीने बाद ही भाई की शादी हो गई. हम भाईबहन में बहुत प्यार था. सारी बातें एकदूसरे से शेयर करते थे. लेकिन पता नहीं क्यों शादी के बाद भाई के पहले जैसे प्यार के लिए मैं तरस गई हूं. उदास रहने लगी हूं. पति सम?ाते हैं कि शादी के बाद अकसर ऐसा हो जाता है, वक्त के साथ सब ठीक हो जाएगा, मैं कुछ ज्यादा ही सोच रही हूं. लेकिन मु?ो कुछ अच्छा नहीं लग रहा. आप ही बताएं, ऐसा क्या करूं कि सब पहले जैसा हो जाए?

जवाब

भाईबहन का रिश्ता ऐसा खूबसूरत रिश्ता है जिस में प्यार, लगाव, दोस्ती, केयर सब होता है. बचपन से लड़ने?ागड़ने वाले भाईबहन बड़े होने पर एकदूसरे के सब से बड़े सपोर्टर बन जाते हैं. हालांकि, भाईबहन की शादी के बाद उन के रिश्ते में कुछ बदलाव आने लगता है. दोस्तों की तरह रहते भाईबहन के जीवन में उन के जीवनसाथी के आने के बाद आपसी दूरी बढ़ने लगती है.

आप के साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है. वजह जो हमें नजर आ रही है, पहली तो यह है कि आप की शादी भाई की शादी से पहले हो गई और भाईभाभी दोनों के साथ रहने का आप को मौका नहीं मिला. कहने का मतलब है कि भाभी के साथ आप की बौंडिंग बन ही नहीं पाई. आप की भी नईनई शादी हुई थी, इसलिए आप भी अपनी नई गृहस्थी, परिवार में बिजी हो गईं.

फिर जैसे आप अपनी गृहस्थी में बिजी हो गईं वैसे ही आप का भाई भी अपनी नई शादी, पत्नी, परिवार में बिजी हो गया और इस बात से तो आप भी इनकार नहीं करेंगी कि शादी के बाद पति के लिए पत्नी सब से अहम हो जाती है. आप की नईनई शादी हुई है, आप भी तो चाहती होंगी कि आप का पति आप को सब से ज्यादा अहमियत दे. हर चीज में पहले आप को रखे. यही स्थिति आप के भाई की भी होगी, इस बात को आप सम?ाने की कोशिश करें.

आप के पति सम?ादार हैं. वे सही कह रहे हैं कि शादी के बाद अकसर ऐसा हो जाता है लेकिन वक्त के साथसाथ सब नौर्मल हो जाता है.

आप कुछ ज्यादा ही सोच रही हैं. चीजों को अपने हिसाब से ठीक करने की कोशिश करनी चाहिए. फोन पर भाभी से बात करती रहें. थोड़ी गप्पें मारें, कुछ उन की सुनें, कुछ अपनी कहें, भाभी की सहेली बनने की कोशिश करें. भाभी की हरसंभव मदद करने की कोशिश कीजिए. जिस से वे अपनी ससुराल (जो आप का मायका है) में आसानी से घुलमिल जाएं. इस से भाभी और आप के बीच प्यार बढ़ेगा. भाभी से प्यार बढ़ेगा तो भाई से दोगुना प्यार मिलेगा.

कभीकभी मायके जाएं तो भाईभाभी के लिए तोहफा जरूर ले जाएं. भाईभाभी के सामने कोई डिमांड न रखें, न ही उन के बीच आने की कोशिश करें. रिश्ते कांच की तरह होते हैं. संभाल कर रखने होने हैं. धूलमिट्टी नहीं पड़ने देंगे, तो चमकते रहेंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...