वैज्ञानिकों ने एक ऐसी यूएसबी स्टिक विकसित की है जिसमें खून डालकर एचआईवी का पता लगाया जा सकता है. यह मेडिकल डिवाइस लंदन के इम्पीरियल कॉलेज और डीएननए इलेक्ट्रॉनिक्स के वैज्ञानिकों ने मिलकर तैयार की है. इस USB में सिर्फ खून की बूंद डालनी होगी जिसके बाद इसे किसी कंप्यूटर या लैपटॉप में लगाकर HIV-1 लेवल का पता लगाया जा सकेगा. यह डिवाइस HIV के मरीजों को खुद के उपचार में काफी लाभदायत साबित हो सकती है.

सायंटिफिक रिपोर्ट नाम के जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार USB से की गई जांच बेहद सटीक आती है और जांच करने में केवल आधे घंटे लगते हैं. अभी HIV टेस्ट करने के लिए जो तकनीक है उसमें लैब से रिपोर्ट आने में करीब तीन दिन लग जाते हैं. नवीनतम अनुसंधान में USB स्टिक से 991 ब्लड सैंपलों को टेस्ट किया गया जिसमें 95 फीसदी नतीजे सटीक निकले. टेस्ट करने का औसत समय 21 मिनट रहा.

इस USB स्टिक में खून की कुछ बूंदें डाली जाती हैं. स्टिक में लगी मोबाइल चिप लैपटॉप या कंप्यूटर से जुड़कर इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल पैदा करती है और फिर स्टिक HIV वायरस का पता लगाती हैं. इस USB स्टिक से मेडिकल डिवाइस क्षेत्र में क्रांति आ सकती है. कई दूरदराज व दुर्गम इलाकों में जहां मेडिकल लैब की सुविधा नहीं होती वहां के मरीजों को इससे काफी आसानी हो जाएगी. अभी यह टेक्नॉलजी प्रारंभिक अवस्था में है लेकिन इससे शुगर का स्तर भी जाना जा सकेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...