क्‍या आपने कभी ऐसी घड़ी के बारे में सुना है जो आपको सुबह उठाने के लिए अलार्म न बजाकर करंट मारे. मैंने तो कभी नहीं सुना, लेकिन अब ऐसी घड़ी मार्केट में आ चुकी है. इस तरह के कई स्‍मार्ट गैजेट्स मार्केट में इन दिनों लांच हो रहे हैं. इन्‍हें देखकर आपको ऐसा लगेगा कि आप जेम्‍स बांड वर्ल्‍ड में आ चुके हैं लेकिन ये मन का धोखा नहीं बल्कि सच हैं.

इस तरह के हाई स्‍मार्ट गैजेट्स काफी मंहगे होते हैं और ये विशेष तौर पर स्‍मार्ट और टेकी यूजर्स के लिए बने होते हैं. इन गैजेट्स का लुक और इनकी बनावट यूजर फ्रैंडली तरीके से डिजाइन होती है जिससे इस्‍तेमाल करने में किसी प्रकार की कोई समस्‍या नहीं आती. आज आपको इस आर्टिकल में हम, ऐसे ही 7 सुपर स्‍मार्ट गैजेट के बारे में बताएंगे, जो आपको अचरज में डाल सकते हैं:

क्‍लॉक

सुबह उठने के टाइम पर आपका ब्रेन, अलॉर्म के लिए तैयार रहता है, आप भी सोचते हैं कि अलॉर्म बजेगा तब उठा जाएगा. लेकिन ये क्‍या… अलॉर्म की बजाय आपको करंट लगा. जी हां… शॉक क्‍लॉक की यही खास बात है. इस क्‍लॉक को बैंड की तरह हाथ में पहनना होता है और अगर आपने उठने में आलस दिखाते हुए स्‍नूज की बटन दबा दी तो आपको झटका लग सकता है और पल भर में ही बिस्‍तर के नीचे दिखाई पड़ सकते हैं.

सोच बदल दे

कई बार आपको ऐसा लगता है कि आपका ध्‍यान कुछ पल के लिए कहीं और लग जाए. लेकिन ऐसा खुद से कर पाना संभव नहीं होता है. थाइंक ने आपकी इस समस्‍या को हल कर दिया. थाइंक नामक इस छोटी सी डिवाइस को आपको सिर में पहनना होता है और आप अपने विचारों को बदल सकते हैं. विचार बदलने की इस प्रक्रिया को न्‍यूरोसिग्‍नलिंग कहते हैं जिसमें डिवाइस के कारण विचारों और मानसिक स्थिति को शिफ्ट कर दिया जाता है.

जूते के फीते खुद-ब-खुद बंध जाएं

नाइकी ने हाल ही में जूतों के मॉडल ''हाइपर एडॉप्‍ट 1.0'' को लांच किया, जो सुपर स्‍मार्ट शू हैं. इस शू को पहनते ही यूजर की एड़ी, एक विशेष प्रकार के सेंसर पर पड़ती है और शू के लैस अपने आप टाइट हो जाते हैं. यानि आपको जूतों के फीते बांधने में वक्‍त जाया नहीं करना पड़ेगा. अगर आपको लगता है कि शू कुछ टाइट या ढीला है तो साइड में दो बटन भी दिए गए हैं जिसकी मदद से आप फीतों का कस सकते हैं या ढीला कर सकते हैं.

पीठ को रखे सीधा

सारा दिन बैठे-बैठे काम करने से पीठ के निचले हिस्‍से में अकड़न हो जाती है और वो सही नहीं होती. ये डिवाइस ऐसे में काफी हेल्‍पफुल रहती है. 4 इंच लम्‍बी अपराइट नामक इस डिवाइस को पीठ में निचले हिस्‍से पर फिक्‍स करना होता है, इससे आप अपनी पीठ नीचे से झुकाकर नहीं बैठ पाते और दर्द भी नहीं होता है. सही मुद्रा में बैठने के कारण स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍बंधी समस्‍या भी नहीं होती है.

सोनी की स्‍मार्ट वॉच

सोनी ने हाल ही में एक एफईएस वॉच को स्‍ट्रेप्‍स के साथ लांच किया है जिसमें पैटर्न को बदला जा सकता है. इस घड़ी में डिस्‍प्‍ले के 24 पैटर्न हैं जिन्‍हें यूजर अपने हिसाब से सेलेक्‍ट कर सकता है. सोनी ने वॉच फेस और स्‍ट्रेप के लिए इलेक्‍ट्रॉनिक पेपर का इस्‍तेमाल किया है जोकि इसकी खासियत है.

स्‍मार्ट फीचर वाली अंगूठी

यह रिंग, 18 कैरेट सोने से बनी हुई हैं जिसमें अंदर एक सेंसर फिट होता है जो स्‍मार्ट फोन से कनेक्‍ट होता है. अगर आपका फोन कहीं अंदर या पर्स में रखा हुआ है और इस रिंग में कॉल या मैसेज ब्लिंक करता हुआ दिखेगा. इस तरह, बिना जरूरी कॉल ड्रॉप किए हुए महिलाएं अब पार्टी या फंक्‍शन को एंजाय कर सकती हैं.

हाथ को बनाएं टचस्‍क्रीन

हाल ही में कार्नेगी मेल्‍लॉन प्रोजेक्‍ट के तहत स्‍कि‍नट्रैक नामक डिवाइस तैयार की जा रही है जो बैंड और रिंग के कॉम्‍बो में होगी. इसे पहनने के बाद, हाथ को पूरा स्‍क्रीन में बदला जा सकता है जिससे कभी भी कहीं भी काम करने में आसानी होगी और मजा भी आएगा. यूनिवर्सिटी में फिलहाल इस प्रोजेक्‍ट के अगले स्‍तर पर शोध कार्य किया जा रहा है कि बैंड पहनने वाले की स्किन और साथ में बैठे वाले की हैंड स्किन भी टचस्‍क्रीन में बदल जाएं, जिससे कम्‍यूनिकेट करने में आसानी होगी. इस डिवाइस की रिंग में हाई फ्रिक्‍वैंसी इलेक्ट्रिकल सिग्‍नल होते हैं जो स्‍मार्टफोन से दूर बैठे होने पर भी आपको अपडेट रखते हैं कि क्‍या हो रहा है. इस टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल करते हुए, यूजर की बांह में उसकी अंगुलियों की स्थिति का भी पता लगाया जा सकता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...