क्‍या आपने कभी ऐसी घड़ी के बारे में सुना है जो आपको सुबह उठाने के लिए अलार्म न बजाकर करंट मारे. मैंने तो कभी नहीं सुना, लेकिन अब ऐसी घड़ी मार्केट में आ चुकी है. इस तरह के कई स्‍मार्ट गैजेट्स मार्केट में इन दिनों लांच हो रहे हैं. इन्‍हें देखकर आपको ऐसा लगेगा कि आप जेम्‍स बांड वर्ल्‍ड में आ चुके हैं लेकिन ये मन का धोखा नहीं बल्कि सच हैं.

इस तरह के हाई स्‍मार्ट गैजेट्स काफी मंहगे होते हैं और ये विशेष तौर पर स्‍मार्ट और टेकी यूजर्स के लिए बने होते हैं. इन गैजेट्स का लुक और इनकी बनावट यूजर फ्रैंडली तरीके से डिजाइन होती है जिससे इस्‍तेमाल करने में किसी प्रकार की कोई समस्‍या नहीं आती. आज आपको इस आर्टिकल में हम, ऐसे ही 7 सुपर स्‍मार्ट गैजेट के बारे में बताएंगे, जो आपको अचरज में डाल सकते हैं:

क्‍लॉक

सुबह उठने के टाइम पर आपका ब्रेन, अलॉर्म के लिए तैयार रहता है, आप भी सोचते हैं कि अलॉर्म बजेगा तब उठा जाएगा. लेकिन ये क्‍या... अलॉर्म की बजाय आपको करंट लगा. जी हां... शॉक क्‍लॉक की यही खास बात है. इस क्‍लॉक को बैंड की तरह हाथ में पहनना होता है और अगर आपने उठने में आलस दिखाते हुए स्‍नूज की बटन दबा दी तो आपको झटका लग सकता है और पल भर में ही बिस्‍तर के नीचे दिखाई पड़ सकते हैं.

सोच बदल दे

कई बार आपको ऐसा लगता है कि आपका ध्‍यान कुछ पल के लिए कहीं और लग जाए. लेकिन ऐसा खुद से कर पाना संभव नहीं होता है. थाइंक ने आपकी इस समस्‍या को हल कर दिया. थाइंक नामक इस छोटी सी डिवाइस को आपको सिर में पहनना होता है और आप अपने विचारों को बदल सकते हैं. विचार बदलने की इस प्रक्रिया को न्‍यूरोसिग्‍नलिंग कहते हैं जिसमें डिवाइस के कारण विचारों और मानसिक स्थिति को शिफ्ट कर दिया जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...