अपनी मैसेजिंग सर्विस वेब पर उपलब्ध कराने के करीब 16 महीने बाद फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सएप ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए नई सौगात पेश की है. कंपनी का कहना है कि वॉट्सएप अब विंडोज 8 और इसके बाद के वर्जन व मैक ओएस एक्स 10.9 (मावेरिक्स) और इसके ऊपर के वर्जन के लिए उपलब्‍ध है. अब वॉट्सएप एंड्रॉयड, आईओएस, ब्लैकबेरी, और विंडोज फोन के अलावा दूसरों के बीच भी है.

डेस्कटॉप एप्लिकेशन

"वॉट्सएप वेब की तरह, हमारा डेस्कटॉप एप्लिकेशन बस आपके फोन का ही एक एक्सटेंशन है. इस एप के जरिए आप अपने मोबाइल डिवाइस से बातचीत और संदेशों को डेक्सटॉप पर देख सकते हैं. इसके इस्तेमाल के लिए भी आपको मोबाइल एप्लिकेशन चालू रखना होगा.

वॉट्सएप वेब से कैसे अलग है

वॉट्सएप वेब से यह कैसे अलग है, इस पर बात करें तो इसके लिए आपको किसी ब्राउजर में वॉट्सएप ओपेन करने की जरूरत नहीं होगी. इसके लिए आपको अलग से डेस्कटॉप वॉट्सएप एप अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करना है.

कैसे करें लॉग इन

डेस्कटॉप एप्लिकेशन में लॉग इन करने के लिए आपको अपने वॉट्सएप मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर एक QR कोड को स्कैन करने की जरूरत होगी. जैसे कि आप वेब वॉट्सएप में करते आए हैं. एक बार जब आप ऐसा करते हैं तो सभी चैट कंप्यूटर स्क्रीन पर लोड हो जाएगी.

डेस्कटॉप एप्लिकेशन की खासियत

डेस्कटॉप एप्लिकेशन का फायदा यह है कि अपने सभी पसंदीदा कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल यहां कर सकते हैं. चैट को जूम इन और जूम आउट भी कर सकते हैं.

वॉट्सएप डेस्कटॉप एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते समय महसूस किया गया है कि यह वेब वॉट्सएप के बहुत अलग नहीं है. अभी भी आपको डेस्कटॉप वॉट्सएप के इस्तेमाल के दौरान मोबाइल डेटा ऑन रखने की जरूरत है. हां, यूजर इंटरफेस पहले से बेहतर किया गया है. आप यहां से डेस्कटॉप वॉट्सएप डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए लगभग आपको 61 एमबी डेटा का जरूरत होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...