गूगल ने ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया ऐप लॉन्च किया है. ‘ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट्स’ नाम के इस ऐप को इसलिए पेश किया गया है ताकि यूजर्स अपने करीबियों को किसी मुसीबत के समय यह बता सकें कि वे सुरक्षित हैं या नहीं. यह ऐप यूजर की लोकेशन को पहले से ऐड किए ट्रस्टेड यूजर्स को भेज देता है.
ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट्स ऐप का इंटरफेस बहुत सरल है. गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप के बारे में लिखा गया है, 'ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट्स’ एक पर्सनल सेफ्टी ऐप है, जो आपके और आपके प्रिजयनों के बीच सीधा संपर्क बनाता है. 'इस सेफ्टी ऐप में आप अपने करीबी परिजनों या दोस्तों को ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट में ऐड कर सकते हैं. फिर वे लोग इमर्जेंसी के वक्त आपकी लोकेशन का पता लगाने की रिक्वेस्ट भेज सकते हैं.
जब कोई कॉन्टैक्ट आपको लोकेशन रिक्वेस्ट भेजेगा, आपको फोन कॉल के रूप में यह मिलेगी. अगर आपको कोई हेल्प नहीं चाहिए तो इसे न ऐक्सेप्ट न करें. अगर आप किसी मुसीबत में हैं और मदद चाहते हैं तो ऐक्सेप्ट करके अपनी लोकेशन शेयर कर दें. अगर आप 5 मिनट तक कोई जवाब नहीं देते हैं तो लोकेशन अपने आप ट्रस्टेड कॉन्टैक्स्ट को चली जाएगी. गूगल का कहना है कि यह फीचर तब भी काम करता है, जब आप ऑफलाइन हों या फोन की बैटरी खत्म हो.
इसके अलावा किसी मुसीबत में फंसने पर आप खुद भी कॉन्टैक्ट्स के साथ अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं. इन्फर्मेशन रिसीव करने के बाद वे लोग आपके स्मार्टफोन को ट्रैक करके वहां पहुंच सकते हैं, जहां पर वह है. गूगल का कहना है कि वे फोन का ऐक्टिविटी स्टेटस भी देख सकते हैं ताकि यह पता चल सके कि आप सुरक्षित हैं या नहीं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन