ऐप्स को बार-बार अपडेट करना बड़ा ही झंझट भरा काम है. अगर अपडेट करने के लिए वाई-फाई की मदद न ली जाए तो अच्छा खासा डेटा इसी में खर्च हो जाता है. मगर अब गूगल ने एक राहत भरी खबर दी है. अब ऐप्स के अपडेट्स पहले की तुलना में बहुत छोटे हो जाएंगे.

गूगल ने ऐलान किया है कि वह ऐंड्रॉयड ऐप्स को अपडेट करने के लिए नई तकनीक इस्तेमाल करेगा, जिसके तहत ऐप को अपडेट करने के लिए पूरी की पूरी APK फाइल डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी. सिर्फ वही पैच डाउनलोड करना होगा, जिसमें नए अपडेट्स होंगे.

पहले गूगल ने ऐप अपडेट्स का साइज 47 पर्सेंट घटाने के लिए bsdidd ऐल्गॉरिदम पेश किया था. यह ऐल्गॉरिदम अपडेट के साइज को मूल APK के साइज का 47 पर्सेंट बना देता है. मगर अब कंपनी ने File by File पैचिंक टेक्नीक पेश की है, जिससे अपडेट का साइज 65 फीसदी तक कम हो जाएगा. गूगल का कहना है कि कुछ मामलों में तो यह 90% तक कम हो जाएगा.

फाइल-बाइ-फाइल पैचिंग तकनीक में पुरानी और नई फाइल की तुलना करके फर्क को पहचाना जाता है. इस दौरान यह देखा जाता है कि आपके फोन में मौजूद APK प्ले स्टोर में मौजूद APK से पूरी तरह मेल खाता हो. इसके बाद पैच को जारी कर दिया जाता है.

कंपनी का कहना है कि 2015 और इसके बाद लॉन्च हुए डिवाइस इस तकनीक को इस्तेमाल करते हुए तेजी से अपडेट कर सकते हैं. अभी कंपनी इस तकनीक को सिर्फ ऑटो-अपडेट्स के लिए जारी करेगी. मैन्युअल अपडेट्स के लिए इस तकनीक को कब जारी किया जाएगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...