3जी हो या फिर 4जी, स्पीड वही की वही. क्योंकि जब अपना ही सिक्का खोटा हो तो क्या किया जा सकता है. लाख कोशिशों के बाद भी अगर आपका फोन फास्ट नहीं चल रहा है तो इसके लिए नेटर्वक प्रोवाइडरों को मत कोसिए. हो सकता है आपका फोन स्लो हो.
यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो एक मैसेज करने के लिए व्हाट्सएप को कई बार ओपन और क्लोज करते हैं. या फिर फोन को बार-बार ऑन ऑफ करते हैं, जिसे वो थोड़ा बेहतर रिस्पांस करे तो आपको ये टिप्स फॉलो करने की सख्त जरुरत है.
अपने स्मार्टफोन का फर्मवेयर अपडेट करे
अपने स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ाने के लिए आप अपने फोन का फर्मवेयर अपडेट कर सकते हैं. ये आपके फोन बग्स को फिक्स करता है. नए फीचर्स को जोड़ता है और अन्य चीजें जो आपको नहीं पता हो उन्हें भी ठीक करता है. इसलिए इसे टाइम पर करते रहना सही होगा.
अपने फोन को रिसेट करें
आप अपने फोन को रिसेट कर सकते हैं. इससे आपका फोन फिर से वैसे ही हो जाएगा जैसे कि पहले था जब आप उसे खरीदा था. लेकिन ये एक टेम्पररी ऑप्शन है.
इंटरनल मेमोरी चेक करें
अपने फोन की इंटरनल मेमोरी को चेक करें. कई बार इंटरनल मेमोरी में स्पेस कम होने की वजह से भी फोन स्लो होने लगता है. आप अपने फोन से म्यूजिक, पिक्चर्स आदि को मेमोरी कार्ड में सेव कर सकते हैं.
क्लीनिंग एप
फोन की स्लो स्पीड को फिर से बढ़ाने के लिए गूगल प्ले स्टोर में कई तरह की एप्स मौजूद हैं. आप इन एप्स को डाउनलोड कर अपने फोन को क्लीन कर सकते हैं.