क्या कभी आप किसी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में रहे हैं ? या कभी आपका पार्टनर आपसे दूर गया है, ऐसे कि आप उनसे लम्बे समय से मिल न पाएं. ऐसे में आप अपने इमोशन और फीलिंग्स को फोन और एमोजी के जरिए जताने की कोशिश करते हैं.

लेकिन पार्टनर के पास होने का एहसास शायद आपको न हो. यदि ऐसा है तो आप के लिए खुशखबरी है. क्योंकि अब आ गई है एक टेक्नोलॉजी. इस टेक्नोलॉजी के जरिए आप इन दूरियों को मिटा सकते हैं. इतना ही नहीं आप अपने पार्टनर को महसूस कर पाएंगे. पार्टनर के टच को भी फील कर पाएंगे. चलिए जानते हैं कि टेक्नोलॉजी कैसे इसे संभव बना सकती है.

रिसर्चर फेबियन हेम्मेर्ट

डिजाइन रिसर्चर फेबियन हेम्मेर्ट ने एक इवेंट के दौरान इस टेक्नोलॉजी के बारे में बताया है. उन्होंने तीन ऐसे प्रोटोटाइप फोन पेश किए हैं. जिनके जरिए आपको अपने पार्टनर के होने का एहसास होगा.

पार्टनर का टच करेंगे फील

इन तीन फोन के जरिए आप अपने पार्टनर की सांस को, टच को और उनकी किस को भी महसूस कर सकते हैं.

इसमें है गीला स्पंज

इस फोन में एक गीला स्पंज इस्तेमाल किया गया है. जिसके जरिए जब आप फोन पर किस करते हैं तो आपका पार्टनर उस किस को अपने गाल पर महसूस कर सकेगा.

मोटर के कारण फील होगा दबाव

फोन में इस्तेमाल एक छोटी सी मोटर के कारण फोन की दूसरी तरफ मौजूद व्यक्ति हवा के प्रेशर को फेल कर पाएगा.

इंटिमेट मोबाइल

इसे इंटिमेट मोबाइल कहा जाता है. अब आपका पार्टनर कितनी भी दूर हो आप उसे फील कर पाएंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...