ऑनलाइन विज्ञापन ब्लॉक करने वाले ऐप को लेकर अब जंग बढ़ती जा रही है.

फेसबुक ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि एड ब्लॉक ऐप के खिलाफ उसने तैयारी कर ली है और अब ऐसे ऐप को खुद ही ब्लॉक करने को तैयार है.

इस खबर के अनुसार, एड ब्लॉक ऐप के खिलाफ उसने मोर्चा खोल दिया है. इससे इंटरनेट पर एड ब्लॉक ऐप इस्तेमाल करने वाले लोग उसका फायदा नहीं उठा पाएंगे.

लेकिन दूसरी तरफ एडब्लॉक प्लस नाम की कंपनी ने एक फिल्टर लॉन्च किया है जिससे फेसबुक की एडब्लॉक ऐप को ब्लॉक करने की कोशिश बेकार हो जाएगी.

अगर आप क्रोम या फायरफॉक्स ब्राउजर इस्तेमाल करते हैं तो ये फिल्टर इस्तेमाल करके ऑनलाइन विज्ञापनों को ब्लॉक कर सकते हैं.

क्या है मामला

फेसबुक जैसी कंपनी की मोटी कमाई ऑनलाइन विज्ञापनों से ही होती है और इसीलिए उसने इस काम को करने का बीड़ा उठाया है.

गूगल की भी कमाई ऐसे ही होती है, लेकिन उसके ईमेल, यूट्यूब, सर्च, मैप जैसे कई और सर्विस से तरह तरह के ग्राहकों के बारे में जानकारी मिल जाती है.

ऑनलाइन विज्ञापन देने वाली कंपनियों और इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों के बीच ये लड़ाई पिछले एक-दो साल में काफी तेज हो गई है.

फेसबुक जैसी हजारों ऑनलाइन कंपनियों का मानना है कि ऑनलाइन ग्राहकों को मुफ्त का कंटेंट मिल रहा है, इसलिए उन्हें तरह-तरह के विज्ञापन दिखाए जाने चाहिए.

ऑनलाइन ग्राहकों और प्राइवेसी के हक में बोलने वालों का मानना है कि ग्राहकों को विज्ञापन तो दिखाए जा ही रहे हैं. इससे बचने के लिए वो एड ब्लॉक ऐप का इस्तेमाल जायज समझते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...