जब से नोटबंदी की घोषणा हुई है, पूरा भारत बैंको की ओर उमड़ पड़ा है. बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतार का नजारा आम हो चुका है. एटीएम या बैंक की उबाऊ लाइन में खड़े होकर आखिर आप करते क्या हैं. चलिए आपको बताते हैं ऐसे ऐप्स के बारे में जो बैंक या एटीएम की कतार में आपको बोरियत महसूस नहीं होने देंगे.
1. Face Swap
एटीएम की उबाऊ लाइन में अगर खड़े हुए हैं तो थोड़ी मस्ती की जा सकती है. ऐसे में फेस स्वैप एप एक अच्छा विकल्प साबित होगा. अपने दोस्तों की तस्वीरें एडिट की जा सकती हैं. इसमें कई एडिटिंग मोड्स हैं जिनसे चेहरे की अदला-बदली की जा सकती है.
2. Peak- Brain Training
इस एप में 30 से ज्यादा मिनी गेम्स हैं. लॉजिकल रीजनिंग से लेकर टाइम पास करने के लिए ब्रेन गेम्स तक बहुत कुछ मिल जाएगा. अगर कोई स्टूडेंट है, किसी एन्ट्रेंस एक्जाम की तैयारी कर रहा है या फिर सिर्फ ब्रेन गेम्स खेलने में मजा आता है तो उनके लिए ये एप बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है.
3. NexGtv
एटीएम की लाइन में खड़े होना बहुत ही थकान भरा और उबाऊ हो सकता है तो अगर लाइव शो और फिल्में देखने का शौक है तो ये एप डाउनलोड किया जा सकता है. इस एप की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें एक डेटा सेविंग मोड है जो वीडियो स्ट्रीमिंग के समय डेटा बचाता है. साथ ही मिनिमाइज एप विंडो भी है. अगर वीडियो देखते समय आपको कोई और काम करना होता है तो फोन पर वीडियो को मिनिमाइज कर सकते हैं.