स्मार्टफोन का बाजार दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. साथ ही बढ़ती जा रही है प्रतिद्वंदिता. इसी सिलसिले में कई नई कंपनियां इस बाजार का हिस्सा बन रही हैं तो पुरानी कंपनियां बाजार में बने रहने के लिए नए स्मार्टफोन्स बाजार में उतार रही हैं.  

इस समय बाजार में 10,000 रूपये की कीमत के आस-पास कई स्मार्टफोन आपको मिल जायेंगे, तकरीबन हर स्मार्टफोन कंपनी इसी रेंज में फोन लॉन्च कर रही है. ऐसे में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड भी लेकर आयी है अपना नया बजट स्मार्टफोन नोट 5, जिसका रिव्यू हम आपके लिए लेकर आये हैं.

कई मायनों में यह फोन हमारी उम्मीदों पर खरा उतरता है, लेकिन क्या इन सबके बावजूद भी यह फोन हिट कर पाएगा यह देखने वाली बात होगी. क्योंकि इस समय रेडमी नोट 3 और लेको Le2 जैसे फोन लोगों को काफी पसंद किए जा रहे हैं.

डिस्प्ले: नया कूलपैड नोट 5 आता है 5.5 इंच के फुल HD डिस्प्ले के साथ और इसका PPi 401 हाई क्वालिटी वाला है. यह डिस्प्ले 2.5 डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है. डिस्प्ले ब्राइट है और इसके कलर्स भी रिच हैं यानी फोटो और विडियो देखने में मजा आएगा.

कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिए यह डुअल 4G VoLTE को सपोर्ट करता है साथ ही इसमें वाइ-फाइ 802.11, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Meizu m3s में डिजिटल कंपास, ग्रेविटी सेंसर और एंबियट लाइट सेंसर जैसे फीचर्स भी हैं.

हार्डवेयर-परफॉरमेंस: फोन में 1.5GHz का क्वालकॉम SD617 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके आलावा यह 4GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और माइक्रो SD कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़ा सकते है. गेमिंग और मल्तिटास्किंग के लिए फोन अच्छा है लेकिन थोड़ा यूज करने पर ही यह हीट होने लगता है और यहां पर कूलपैड को सुधार करना होगा. इसके अलावा फोन एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है और इस पर OS 5.1 स्किन दी गयी है. फोन में 4010mAh की पॉवरफुल बैट्री दी गयी है जो आराम से से डेढ़ दिन चल जाती है. इतना ही नहीं स्टैंड बाय मोड पर यह बैट्री 350 घंटे तक रहती है और यह एक प्लस प्वाइंट होगा इस फोन के लिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...