अगर आपके स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड मार्शमैलो से पहले का कोई मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है तो सावधान रहें. आपका फोन अभी भी उस वायरस का शिकार हो सकता है, जो मोबाइल का रूट ऐक्सेस लेने के बाद इन्फर्मेशन को हैकर्स को भेज देता है.
चीता मोबाइल ने चर्चित ऐंड्रॉयड ट्रोजन 'गोस्ट पुश' के इंप्रूव्ड वर्जन के बारे में नई रिपोर्ट जारी की है. जिन लोगों के डिवाइस इस वायरस से इन्फेक्ट हुए हैं, उनमें से ज्यादातर ने अनऑफिशल ऐप्स डाउनलोड किए थे. रिपोर्ट कहती है कि जिन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से इन्स्टॉल नहीं किया जाता, उनमें वायरस होने का खतरा ज्यादा होता है.
रिपोर्ट कहती है कि हर दिन ऐंड्रॉयड डिवाइसेज पर करीब 10 लाख ऐप डाउनलोड किए जाते हैं. इनमें से 1 पर्सेंट में किसी न किसी तरह का मैलवेयर होता है. ज्यादातर ऐप्स में ट्रोजन होते हैं. एक दिन में इंस्टॉल होने वाले करीब 10,000 सॉफ्टवेयर में मैलवेयर होते हैं और यह आंकड़ा चिंता का विषय है.
गोस्ट पुश (Ghost Push) एक ऐसा ही वायरस है, जिसे हैकर्स और ऑनलाइन क्रिमिनल इस्तेमाल करते हैं. इसका पता सबसे पहले 2014 के आखिर में पता चला था. पिछले साल ही इस वायरस ने 9 लाख डिवाइसेज को इन्फेक्ट कर दिया था. सबसे ज्यादा भारतीय यूजर्स के स्मार्टफोन्स इस वायरस की चपेट में आए थे.
एक बार फोन में आने के बाद यह वायरस रूट ऐक्सेस हासिल कर लेता है और कई तरह की जानकारियां चुराने में हैकर्स की मदद करता है. इसलिए यह जरूरी है कि कोई अनऑफिशल APK फाइल इंस्टॉल करनी है तो पहले ऐंटीवायरस रन करके उसे स्कैन कर लिया जाए.