वौच या घड़ी आजकल सिर्फ समय देखने के लिए ही है बल्कि और भी कई कामों के लिए उपयोग में आती है. एप्पल वौच इसका एक उदाहरण है. इससे न केवल आप टेक्स्ट सेंड कर सकते हैं बल्कि अपने वर्क से सम्बंधित भी कई काम इससे पूरे किये जा सकते हैं. अगर आपके पास भी एप्पल वौच है तो हम आपको इसके कुछ ऐसे सीक्रेट टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप इसका और भी बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

कस्टमाइज करें एप स्क्रीन

एप्पल वौच की एप स्क्रीन को कस्टमाइज किया जा सकता है. स्क्रीन को एप के जरिए कस्टमाइज किया जा सकता है. इसी के साथ आप स्क्रीन का स्क्रीनशौट भी ले सकते हैं. यह ठीक आईफोन की ही तरह काम करता है. पावर बटन और क्राउन को एक साथ प्रेस करें. इसके बाद स्क्रीन फ्लैश होगी और स्क्रीनशौट एप पर सेव हो जाएगा.

लिख सकते हैं जेनरिक मैसेज

एप्पल वौच पर मैसेज रिप्लाई टाइप नहीं किया जा सकता और यूजर्स हर बार सिरी को निर्देश देना नहीं चाहते. लेकिन इसका भी एक उपाय है. आप जेनरिक मैसेज लिख कर वौच से सेंड कर सकते हैं.

हार्ट रेट नापे

इसके अलावा अधिकतर यूजर्स को यह पता है की हार्ट रेट को एक्सरसाइज एप से ही नापा जा सकता है. लेकिन इसका एक तरीका और है. वौच फेस को एक बार ऊपर की ओर स्वाइप और एक-दो बार दाएं-बाएं स्वाइप करने से भी हार्ट रेट पता लगाया जा सकता है. जब तक आपको हार्ट रीडर स्क्रीन ना दिखने लगे तब तक स्क्रीन को टैप करके रखें.

जीपीएस एनाब्लस एप्स

वॉच में इनबिल्ट जीपीएस नहीं है. ऐसे में रनकीपर, मैप माय और स्ट्रावा जैसी जीपीएस एनाब्लस एप्स का इस्तेमाल किया जा सकता है.

क्राउन

किसी भी चीज को एक्सेस करने या रन करने के लिए मेन्यू में उलझे रहना जरुरी नहीं है. इसका एक शौर्टकट भी है. क्राउन को तेजी से डबल-टैप करने पर आपको अंतिम बार यूज की गई एप मिल जाएगी. इन छोटी-छोटी टिप्स से आप ना केवल एप्पल वौच का बेहतर उपयोग कर पाएंगे बल्कि समय की बचत भी कर पाएंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...