12 सितंबर को सैमसंग और ऐपल अपने-अपने स्मार्टफोन लांच करने जा रहे हैं. सैमसंग जहां गैलेक्सी नोट 8 लेकर आ रहा है, तो वंही ऐपल आईफोन 8 लांच करने की तैयारी में है. ऐसे में दोनों के बीच बड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. भारत में इन दोनों हैंडसेट्स की कीमत क्या होगी, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है. अपनी-अपनी लांचिंग को लेकर सैमसंग और ऐपल ने मीडिया इनवाइट्स भेजना शुरू कर दिया है. सैमसंग अपनी आफिशियल वेबसाइट पर प्री-बुकिंग शुरू कर चुका है, जबकि ऐपल इसकी तैयारी कर रहा है.

ऐपल आईफोन के फीचर्स को तो फिलहाल आफिशियली सबके सामने नहीं लाया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईफोन 8 में फेशियल रिकग्निशन और वायरलेस चार्जिंग हो सकेगा, आईफोन 8 फ्लैट डिस्प्ले वाला होगा. इसमें नये टच सेंसर, आगमेंटेड रियलिटी एप्लिकेशन जैसे नये फीचर्स भी रहेंगे.
नये आईफोन में कोई टच आईडी नहीं होगी, इसकी जगह जो नये सेंसर इस्तेमाल किये जा रहे हैं उनकी मदद से ही बायोमेट्रिक औथेंटिकेशन होगा. इसके साथ ही नये आईफोन में A11 का पावरफुल प्रोसेसर दिये जाने की भी चर्चा जोरों पर है, जो अभी इस्तेमाल हो रहे प्रोसेसर से 10 गुना बेहतर होगा.
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 के फीचर्स के बारे में बात करें, तो इस स्मार्टफोन में खास बात यह है कि इसमें दिया गया आइरिस सेंसर होगा. 2960 x 1440 रेजौल्यूशन वाला 6.2 इंच का इनफिनिटी डिस्प्ले, मीडिया टेक एमटी प्रोसेसर के साथ 6 GB रैम, ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
 - देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
 - 7000 से ज्यादा कहानियां
 - समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
 
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
 - देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
 - 7000 से ज्यादा कहानियां
 - समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
 
- 24 प्रिंट मैगजीन
 




 
 
 
            
        
