आज के जमाने में स्मार्टफोन सभी के पास मौजूद है. कहीं ना कहीं यह हमारे जरुरत की चीज बन गया है, क्योंकि हम अपना आधे से ज्यादा काम अपने फोन की मदद से ही करते हैं. ऐसे में अगर आपका स्मार्टफोन चोरी हो जाए, तो आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

घर में गुम हुए फोन को ढूंढना फिर भी आसान होता है, लेकिन अगर आपका फोन चोरी हो गया हो तो इसे ढूंढना काफी मुश्किल होता है. चोर आपके फोन से कौन्टैक्ट, फोटोज या फोन में सेव अन्य अहम डौक्यूमेंट्स का गलत इस्तेमाल कर सकता है. इसी परेशानी से निपटने के लिए हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप अपना फोन ट्रैक कर सकते हैं.

इसके लिए आपको एक ऐप को इंस्टौल करना होगा. इससे अगर आपका फोन गुम हो जाए या खो जाए तो इस ऐप कि मदद से आपको फोन को ट्रैक किया जा सकता है.

इस्तेमाल का तरीका

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर GPS tracker by Follow me एप को डाउनलोड करें. इस जैसी कई एप्स प्ले स्टोर में मौजूद होंगी. आपको ब्लू आइकन वाली एप को डाउनलोड कर इंस्टौल करना है.

एप को ओपन करें यहां जो पेज ओपन होगा इसमें से सेटिंग्स पर टैप करें.

अब आपको अपना अकाउंट बनाना होगा जिसके लिए पेज पर दिए गए लिंक को क्लिक करना होगा.

अब एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको यूजरनेम और पासवर्ड डालना है. इसके बाद ट्रैक इंटरवेल में एक मिनट को सेलेक्ट करें उसके बाद फिर नीचे दिए गए सेव बटन पर टैप कर दें.

इसके बाद आपके फोन में टौप पर जीपीएस का साइन आ जाएगा. इसके बाद एप से बाहर आएं और गूगल क्रोम पर जाकर GPS tracker by Follow me लिंक को खोलें.

यहां आपको अपना अकाउंट लौगइन करना होगा इसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमें Continue to my map पर टैप करना है.

इसके बाद एक मैप ओपन होगा जिसमें आपके खोए हुए फोन की लोकेशन ओपन हो जाएगी. यहां से आप अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...