एप्पल 12 सितंबर को अपना नया फ्लैगशिप आईफोन 8 लौन्च करने की तैयारी में है. सूत्रों की माने तो इस फोन को 1000 डौलर यानि करीब 63,000 रुपये में लौन्च किया जाएगा. ऐसे में अगर यह फोन आप खरीदना चाहते हैं तो आपको ढेर सारे पैसे की जरुरत होगी क्योंकि भारत में यह और भी ज्यादा कीमत में पेश किए जाने की उम्मीद है.
अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं और अभी तक आपने पैसे बचाने शुरू नहीं किए हैं, तो अब भी आपके पास कुछ समय है. इसका एक तरीका यह भी है कि आप अपने मौजूदा आईफोन या एंड्रौयड डिवाइस को बेच दें. वैसे तो फोन को बेचने के कई तरीके हैं लेकिन हम आपको 5 बेहतरीन तरीके बताने जा रहे हैं.
Gazelle
यहां आपको यह बताना होगा कि आप कौन सा फोन इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही यह भी बताना होगा कि उसकी मौजूदा हालत क्या है. इसी आधार पर आपको फोन के पैसे दिए जाएंगे. अगर आप औफर को स्वीकार करते हैं तो आपको अपना आईफोन शिप करना होगा. जैसी ही फोन गजेल को रिसीव होगा वो आपको पेपल या अमेजन गिफ्ट कार्ड के जरिए पेमेंट कर देंगे. आपको बता दें कि अभी गजेल अनलौक्ड आईफोन 7 (256 जीबी) के 375 डौलर यानि करीब 23,000 रुपये दे रहा है.
Mazuma
अगर आप यूके में रहते हैं तो Mazuma आपको आपके फोन की अच्छी कीमत दे सकता है. यहां अभी अनलौक्ड आईफोन 7 (256 जीबी) के 380 डौलर यानि करीब 29,000 रुपये दिए जा रहे हैं. अगर आपका फोन चालू हालत में है तो आपको चेक या औनलाइन ट्रांसफर के जरिए पैसा मिल जाएगा.
Amazon
अमेजन सेलर सेंट्रल के जरिए आप अपनी डिवाइस को बेच सकते हैं. इसके लिए आपको फ्री सेलर अकाउंट बनाना होगा. इसके बाद आपको अपना आईफोन लिस्ट करना होगा और उसकी मौजूदा स्थिति को कंफर्म करना होगा. यहां आपको फोन की कीमत बता दी जाएगी. आप यहां पर अपने मुताबिक भी कीमत बता सकते हैं. अगर कोई अमेजन से फोन को खरीदता है तो आपके पास एक मेल आ जाएगा. इसके बाद आपको फोन को पैक कर पोस्ट औफिस के जरिए पोस्ट करना होगा.
Ebay
यहां लोग आपके फोन की बोली लगाएंगे और आप अपने मुताबिक कीमत को सेट कर सकते हैं. आपको अपने फोन की फोटो लेकर उसे अपलोड करनी होगी. यहां आपके अलावा भी कई स्मार्टफोन्स मौजूद होंगे जिनपर बोली लगाई जा सकेगी.
Gumtree
यहां आप एक क्लासिफाइड ऐड डाल सकते हैं. अगर आपका ऐड देखकर कोई कौन्टैक्ट करता है तो आप उससे मीटिंग फिक्स कर सकते हैं. इसके बाद उससे बातचीत कर आप कीमत तय कर सकते हैं.