पिछले साल 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद 500 और 1000 रुपए के नोट चलन से बाहर हो गए हैं. अब खबर आ रही है कि नोटबंदी के एक साल पूरे होने के बाद ये पुराने नोट आपको आनलाइन मिल सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि जब ये पुराने नोट चलन से बाहर हो गये हैं तो कोई इसे क्यों खरीदेगा. तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुराने नोटों का कलेक्शन रखने वाले शौकीन इन नोटों के खरीदार बनते हैं. बड़े स्तर पर इनकी बोली लगाई जाती है. खास नोटों की वैल्यू भी खास यानी कि बड़ी होती है.
तो अब पुराने नोटों का कलेक्शन रखने वाले शौकीन लोगों के लिए 500 और 1000 रुपए के नोट आनलाइन बिक्री करने वाली वेबसाइट ईबे पर बिक रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि इनकी बोली वास्तविक कीमत से कहीं ज्यादा है.
ई-बे पर लगती है बोली
ई-बे समय-समय पर भारतीय करेंसी के रेयर नोटों की की बोली लगाता है. इस बोली में कोई भी व्यक्ति वेबसाइट के माध्यम से भाग ले सकता है और पुराने नोट खरीद सकता है इतना ही नहीं यदि आपके पास कोई खास सीरीज का नोट है, तो आप भी कमाई कर सकते हैं. खासकर ‘786’ डिजिट वाले नोट की बोली एक से तीन लाख रुपए तक लगती है. ऐसी ही साइटों पर 500 और 1000 के पुराने नोट उपलब्ध हैं. हालांकि, ये कोई नई बात नहीं है ऐसा नोटबंदी से पहले भी होता था.
क्यों लगती है बोली
कुछ लोग पुरानी चीजो को संजोए रखना पसंद करते हैं. यह कुछ लोगों का बहुत पुराना शौक होता है. चलन से बाहर हुए नोटों को लोग अपने शौक के लिए इकट्ठा करते हैं. भारत में ही नहीं, विदेशों में भी ऐसा होता है. नोट जितना पुराना होता जाता है, उसकी कीमत उतनी ही बढ़ती जाती है.
कितनी कीमत पर और कौन कौन से नोट मिल रहे हैं
‘ईबे’ वेबसाइट पर 500 और 1000 के नोट आपको 299 से 10000 रुपए तक की कीमत में मिल जाएंगे. इनके अलावा 200 और 500 के नए नोट भी साइट पर नीलामी के लिए मौजूद हैं. नए 500 के नोट की कीमत 1200 रुपए तक है. वहीं, दांडी मार्च के दौरान वाले 500 के नोट की कीमत 7 लाख रुपए तक है.
इसके अलावा लकी माना जाने वाले नंबर 786 की सीरीज वाले नोटों की कीमत और ज्यादा है. 786 नंबर के 200 के नोट की कीमत 425 रुपए और 500 के नोट की कीमत 900 रुपए है. यहां 10 का पुराना नोट 120 रुपए, 1 रुपए का पुराना नोट 140 रुपए और 100 रुपए का नोट 275 रुपए की कीमत पर बिक रहा है. वहीं, पूर्ण चक्र वाले 20 रुपए के पुराने नोट की कीमत 1699 रुपए है.
यहां पर 2000 रुपए का नोट भी नीलामी के लिए उपलब्ध है. यह नोट 786 सीरियल नंबर सीरीज का है. जिसके एक नोट की किमत 1.50 लाख रुपए है. जिसकी किमत सुनकर लोगों के होश उड़ जा रहे हैं वहीं तमाम लोग ऐसे भी हैं जो इसे खरीदने के लिए इतने रुपए देने को तैयार है और उन लोगों द्वारा लगातार इसकी बोलियां लगाई जा रही है.
आपको बता दें नोटबंदी के बाद पुराने नोट चलन में नहीं हैं. ऐसे में ज्यादा संख्या में इन्हें रखना दंडनीय अपराध है, लेकिन कलेक्शन के तौर पर कुछ नोट रखे जा सकते हैं. किसी के पास 500 और 1000 के पुराने नोट 10 से अधिक हैं तो उस पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.