कई बार ऐसा होता है कि जब हम अपने फोन में कुछ इंस्टाल करने की कोशिश कर रहे होते हैं तो उस समय वह इंस्टाल नहीं हो पाता क्योंकि आपके फोन में उतना स्पेस नहीं होता. जब मोबाइल की इंटरनल मैमोरी फुल हो और हमें कुछ बहुत जरूरी इंस्टाल करना हो, तो उस वक्त समझ नहीं आता कि क्या करना चाहिए. आप अपने फोन की मैमोरी खाली करने की सोचते हैं, लेकिन मोबाइल में कुछ ऐसे ऐप होते हैं जिन्हें रखना आपके लिए बहुत जरूरी होता है और उसकी वजह से हम अपने फोन की इंटरनल मैमोरी खाली नहीं कर पाते. तो आइए जानते हैं कि इस स्थिति में कैसे आप अपने फोन में स्पेस बना सकते हैं.

कैशे को करें क्लियर

अपने स्मार्टफोन में आपको स्पेस बनाने के लिए कैशे क्लियर करना होगा. यह एक सुरक्षित और आसान तरीका है, जिसकी मदद से आप फोन में जगह बना सकते हैं. इसके लिए सेटिंग्स में जाकर ऐप पर क्लिक करें. इसके बाद ऐप मे दिये गये विकल्प क्लियर कैशे पर क्लिक करें. ऐसा करने से आपके फोन का काफी स्पेस खाली हो जाएगा.

आनलाइन म्यूजिक सुने

मोबाइल में सबसे ज्यादा कोई चीज स्पेस लेती है, तो वो है म्यूजिक और वीडियो. इस समस्या से निपटने के लिए फोन में म्यूजिक और वीडियो डाउनलोड करने के बजाय आप उन्हें आनलाइन या आफलाइन सुन या देख सकते हैं. आज कल सावन, गाना और हंगामा जैसे कई एप्लिकेशन मौजूद हैं जो आपकी सुविधा के लिए आफलाइन म्यूजिक को स्टोर करती हैं. इसका इक फायदा यह भी है कि यह आफलाइन म्यूजिक फोन की मैमोरी में स्टोर नहीं होते और इससे आपके फोन की इंटरनल मैमोरी खाली रहती है.

गूगल ड्राइव का करें इस्तेमाल

गूगल ड्राइव अनलिमिटेड फोटो सेव करने में आपकी मदद करता है. फोन में स्पेस बनाने के लिए आप अपने एंड्रायड फोन से लिए गए सभी फोटो को गूगल ड्राइव में सेव कर सकते है और अपने फोन से उन फोटो को डिलीट कर स्पेस बना सकते हैं.

एप्लिकेशन अनइंस्टाल करें

ऐसे कई एप्लिकेशन हैं जो आपके फोन में तो होते हैं पर आप उनका इस्तेमाल नहीं करते. ऐसे में आप उन एप्लिकेशन को अनइंस्टाल या डिसेबल कर अपने फोन में स्पेस बना सकते हैं.

माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करें

अगर इन उपायो के बाद भी आपको आपकी आवश्यकतानुसार स्पेस नहीं मिल पा रहा है तो सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करें. आप चाहे तो बड़ी ही आसानी से ऐप्स को माइक्रोएसडी कार्ड मूव कर सकते हैं. ऐप्स को मूव करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा, फिर ऐप सेक्शन में ऐप पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको ऐप मूव का विकल्प मिलेगा जिस पर जाकर आप किसी भी ऐप को आसानी से माइक्रोएसडी कार्ड मे मूव कर सकेंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...