ऐपल की मोबाइल की दुनिया में एक अलग पहचान है. कंपनी ने हाल ही में अपने 3 नए स्मार्टफोन लान्च किए थे. आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन X. लेकिन अब आईफोन 8 प्लस को लेकर दो मामले सामने आए हैं. आईफोन 8 प्लस में बैटरी फूलने की शिकायत आ रही है. ऐसे दो मामले 2 अलग अलग देशों से आए हैं.
पहला मामला ताइवान का है और दूसरा मामला जापान का है. दोनों ही यूजर्स ने फोटो को सोशल मीडिया में साझा किया है. दरअसल दोनों ही मामलों में बैटरी फूलने के बाद फोन अपने आप खुल गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले मामले में यूजर ने आईफोन 8 प्लस को पांच दिन तक यूज किया और चार्जिंग के दौरान आईफोन 8 प्लस फट कर खुल गया. ऐसा बैटरी के फूलने की वजह से हुआ क्योंकि इसमें कोई आग नहीं लगी और यह सिर्फ खुल गया. यह मामला ताइवान का है.
iPhoneが昨日より膨らんでる。
Apple、早く回収しにきて! pic.twitter.com/sRx6orgxi6— まごころ (@Magokoro0511) September 25, 2017
दूसरा मामला जापान का है. यहां यूजर ने दावा किया है कि उसे बौक्स में फटा हुआ यानी हार्डवेयर खुला आईफोन 8 प्लस मिला है. उन्होंने इसकी तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें आप देख सकते हैं कैसे आईफोन 8 प्लस बैटरी फूलने की वजह से खुल गया है.
届いたiPhone8plus、開けたら既に膨らんでた pic.twitter.com/eX3XprSzqv
— まごころ (@Magokoro0511) September 24, 2017
दिग्गज अमेरिकी कंपनी ऐपल ने आईफोन 8 प्लस की इस कथित घटना के बाद जांच शुरू कर दी है. ऐपल के एक प्रवक्ता ने बताया है कि उन्हें इस मामले की जानकारी है और इसे देखा जा रहा है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि आईफोन फटने की खबर आई है. ऐसा पहले भी हुआ है लेकिन ऐसे मामले न के बराबर होते हैं और यह बैटरी में कुछ दिक्कतों से होता है.