फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट है जिसे करोड़ो लोग अपने प्रयोग में लाते हैं. फेसबुक अपने यूजर्स की प्राइवेसी को गंभीरता से लेते हुए हर रोज नए प्राइवेसी टूल्स उपलब्ध करा रहा है. पर इन सबके बावजूद हैकर्स बड़ी आसानी से यूजर्स के फेसबुक अकाउंट को हैक कर लेते हैं और इसकी जानकारी यूजर्स को नहीं होती है.
ऐसे में हम इस खबर में हैकर्स द्वारा अकाउंट हैक करने करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तरीकों के बारे में बता रहे हैं. इन बातों को जानकर आप अपने अकाउंट को ज्यादा सिक्योर रख सकते हैं.
फेसबुक फीशिंग अटैक
किसी फेसबुक अकाउंट को हैक करने के लिए फिशिंग अटैक एक आसान तरीका है. इसके लिए हैकर्स एक फेक लौगिन पेज बनाता है जो कि बिल्कुल रियल फेसबुक पेज की तरह ही दिखता है. इसके बाद, हैकर्स दूसरे यूजर को इसे लौग इन करने के लिए कहता है. यूजर द्वारा एक बार फेक पेज को लौगइन करने के बाद उसके ईमेल एड्रेस और पासवर्ड को टेक्स्ट फाइल में स्टोर कर लिया जाता है. अब हैकर टेक्स्ट फाइल को डाउनलोड करने करने के बाद यूजर के फेसबुक पेज को हैक कर लेता है.
इससे कैसे बचें
- किसी दूसरे डिवाइस से फेसबुक अकाउंट को लौगइन न करें.
- हमेशा क्रोम बाउजर का इस्तेमाल करें.
- ऐसे ईमेल्स को नजरअदांज करें जो आपको फेसबुक अकाउंट को लौगइन करने को कहे.
की लौगइन के जरिए
की लौगिंग एक फेसबुक पासवर्ड हैक करने का सबसे आसान तरीका है. की लौगर मूल रूप से एक छोटा सा प्रोग्राम है, जिसे यूजर के कंप्यूटर पर इंस्टौल कर देने के बाद यह आपकी सारी डिटेल्स को रिकौर्ड करता है. इसके बाद, यूजर्स की डिटेल्स हैकर्स को FTP के जरिए या फिर सीधे हैकर्स के ईमेल एड्रेस में भेजी जाती है.
इससे कैसे बचें
- हमेशा विश्वसनीय वेबसाइट से ही सौफ्टवेयर को डाउनलोड करें
- अपने USB ड्राइव को हमेशा स्कैन करें.
- अपने सिस्टम में एक अच्छे एंटीवायरस को डाउनलोड करें.
ब्राउजर में सेव रखें पासवर्ड वरना हैक हो सकता है
हम सभी अपनी सुविधा के लिए कंप्यूटर के ब्राउजर में अकाउंट के पासवर्ड को सेव रखते हैं. ऐसे में यह हमारे लिए खतरा हो सकता है. इससे हैकर्स बड़ी आसानी से अपने पासवर्ड को आपके कंप्यूटर से निकाल कर आपके अकाउंट को हैक कर सकता है.
इससे कैसे बचें
- कभी भी अपने ब्राउजर पर लौगिन क्रेडेंशियल्स को सेव न करें.
- हमेशा अपने कंप्यूटर पर स्ट्रौन्ग पासवर्ड का उपयोग करें.
सेशन हाइजैकिंग
यदि आप फेसबुक का इस्तेमाल करने के लिए HTTP (नौन सिक्योर) कनेक्शन का प्रयोग करते हैं तो यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है. सेशन हाइजैकिंग के जरिए हैकर यूजर के ब्राउजर कुकी को चुराता है जिसका इस्तेमाल वेबसाइट पर यूजर को प्रमाणित करने के लिए किया जाता है. साथ ही, यूजर के खाते तक पहुंचने के लिए इसका इस्तेमाल करता है.
मोबाइल फोन हैकिंग के जरिए
अधिकांश लोग अपने मोबाइल फोन के माध्यम से फेसबुक का उपयोग करते हैं. अगर हैकर यूजर के मोबाइल फोन को हैक कर लें तो उसे फेसबुक समेत दूसरे अकाउंट की जानकारी भी मिल जाएगी. मसलन, हैकर आसानी से यूजर के फेसबुक अकाउंट का एक्सेस प्राप्त कर सकता है. औनलाइन ऐसे कई सौफ्टवेयर या एप्स है जो आपके स्मार्टफोन पर नजर रखते हैं. सबसे लोकप्रिय मोबाइल फोन स्पाइंग सौफ्टवेयर Mobile Spy और Spy Phone Gold हैं.