स्क्रीनशौट का नाम सुना होगा. नाम से ही साफ है कि जो भी स्क्रीन पर दिख रहा है उसे कैप्चर कर लेना और सेव करके रखना या किसी को भेजना है. कई बार हमे फोन में स्क्रीनशौट लेने की जरूरत पड़ती है. कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं है कि अपने मोबाइल में स्क्रीनशौट कैसे लें. आइए हम आपको स्मार्टफोन में स्क्रीनशौट लेने के 7 बेहतरीन तरीके बताते हैं.
एंड्रायड फोन में स्क्रीनशौट लेने के तरीके
- पहला तरीका होम बटन और पावर को एक साथ दबाकर स्क्रीनशौट लेने का है.
- दूसरा तरीका यह है कि वाल्यूम डाउन बटन और पावर बटन को एक साथ दबाकर रखें.
- इसके अलावा शाओमी जैसी कंपनियों के मोबाइल में स्क्रीनशौट के लिए एक अलग से बटन दिया गया है. इसके लिए जिस स्क्रीन का शौट लेना चाहते हैं उसी पर रहते हुए ऊपर से नोटिफिकेशन बार को नीचे की ओर स्क्रौल करें और स्क्रीनशौट वाले बटन को दबाएं. ये सारे फोटोज फोन की गैलरी के फोल्डर में स्क्रीनशौट के नाम से एक फोल्डर में सेव होंगे.
- वहीं अधिकतर फ्रिंगरप्रिंट वाले फोन में तीन उंगलियों को एक साथ ऊपर से नीचे की ओर करके स्क्रीनशौट लिया जा सकता है, हालांकि इसके लिए जरूरी है कि फिंगरप्रिंट फीचर औन हो.
- इसके अलावा आप फोन में मौजूद Google Assistant से भी स्क्रीनशौट लेने के लिए बोल सकते हैं. इसके लिए पहले ओके गूगल बोलें, फिर टेक ए स्क्रीनशौट बोले. अब गूगल असिस्टेंट स्क्रीनशौट लेकर उसे शेयर करने के लिए पूछेगा. आप चाहें तो शेयर करें या फिर सेव कर लें.
- वहीं विंडोज फोन में स्क्रीनशौट लेने के लिए भी होम बटन और पावर बटन को एक साथ दबाएं, हालांकि विंडोज 8 ओएस वाले फोन में ही स्क्रीनशौट लिए जा सकते हैं. इससे नीचे के ओएस पर यह फीचर काम नहीं करेगा.
- आईफोन में भी एंड्रायड फोन की तरह की स्क्रीनशौट लिए जा सकते हैं. इसके लिए होम बटन और पावर बटन को एक साथ दबाएं. उसके बाद अब अपने फोन के फोटोरोल फोल्डर में स्क्रीन शौट चेक करें.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
7 हजार से ज्यादा कहानियां
50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीने
निजी समस्याओं के समाधान
समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और