वैसे तो सभी सॉफ्टवेयर अपने अपने काम के अनुसार बनाए जाते हैं और वे अपने काम  के स्तर पर अच्‍छे होते हैं. हर किसी की अपनी अलग विशेषता होती है. जैसे कोई टाइपिंग करने के काम आता है, तो म्‍यूजिक सुनने के और कोई वीडियो देखने के.

अब जैसी जरूरत वैसा सॉफ्टवेयर, सही मायने में यह नहीं कहा जा सकता है कि दुनिया भर में कुल कितने सॉफ्टवेयर मौजूद हैं. हममें से ज्‍यादातर लोग कुछ लोकप्रिय सॉफ्टवेयरों के नाम ही जानते हैं जैसे फोटोशॉप, कोरल ड्रा, पेजमेकर या टैली.

यह कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर हैं, जिनको हर कोई जानता है.  लेकिन इनके अलावा कुछ सॉफ्टवेयर ऐसे भी हैं जिनके बारे में आपने सुना भी नहीं होगा, लेकिन यह भी आपके जीवन को आसान और बेहतर बनाने के लिये तैयार किये गये हैं, इनमें से कुछ के बारे में आपको बताने के लिए हमनें अपनी लिस्ट में संजोया है. आइये जानते हैं...

1. इस क्रम में सबसे पहले है आपके मोनीटर या एलईडी के कलर कॉन्‍ट्रास्‍ट पर नियंत्रण रखने वाला सॉफ्टवेयर, इसका नाम है f.lux. इसकी विशेषता है कि यह दिन और रात के हिसाब से, आपके कम्‍प्‍यूटर के स्‍क्रीन के कलर या रंग और कॉन्‍ट्रास्‍ट को आपकी आंखों के अनुकूल बनाता है. अगर आप सुबह से लेकर रात तक कम्‍प्‍यूटर पर काम करते हैं तो यह सॉफ्टवेयर आपके काम का हो सकता है.

ये आपके काम को आसान बनाने के साथ ही आपके जीवन को भी आसान बना देता है.

2. यह सॉफ्टवेयर मुख्‍य रूप से विकलांग व्‍यक्तियों के लिये बनाया गया है, इस सॉफ्टवेयर का नाम कैमरा माउस (Camera Mouse) है. यह सॉफ्टवेयर जून 2007 में बनाया गया था, तब से अब तक यह करीब 2,500,000 बार डाउनलोड किया जा चुका है, यह सॉफ्टवेयर, विंडोज 8, विंडोज 7, विंडोज एक्सपी को सपोर्ट करता है. इसके 2014 वर्जन को चलाने के लिये कम्प्यूटर में NET Framework 3.5 डालना होगा, सबसे बडी बात तो यह है कि इस सॉफ्टवेयर आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...