इस वर्ष हमें हर्ष हो कि हर्ष कर सकें
हर्ष से संघर्ष को स्पर्श कर सकें
इक गीत गाएं प्रीत का
इक गीत मीत का
इक गीत गाएं रीत का
इक गीत जीत का.
इस वर्ष हमें हर्ष हो कि हर्ष कर सकें
हर्ष से संघर्ष को स्पर्श कर सकें
चिलमिलाती धूप में हम
शीतल पवन बन बहें
तिलमिलाती तिमिर में
इक दीप बन कर जलें.
इस वर्ष हमें हर्ष हो कि हर्ष कर सकें
हर्ष से संघर्ष को स्पर्श कर सकें
कर्म की ले कर कसौटी
मनन मंथन कर सकें
चिंतनों के योग से हम
कर्मयोगी बन सकें.
इस वर्ष हमें हर्ष हो कि हर्ष कर सकें
हर्ष से संघर्ष को स्पर्श कर सकें
सुप्त है ये जीवन
इसे मुक्त कर सकें
आराधना से साधना कर
सिद्ध सार्थक बन सकें.
इस वर्ष हमें हर्ष हो कि हर्ष कर सकें
हर्ष से संघर्ष को स्पर्श कर सकें.
- हर्षवर्द्धन सिंह चौहान
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
7 हजार से ज्यादा कहानियां
50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीने
निजी समस्याओं के समाधान
समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और