तुम्हारे पास डंडा है मेरे पास झंडा है
आओ गठबंधन करें और लालकिले पर फहराएं
बनाएं साझा सरकार हम भी खाएं, तुम भी खाओ
हम बुद्धिजीवी हैं कोई गुंडे नहीं
मिलजुल कर सरकार बनाएं लड़नेझगड़ने से क्या लाभ?
कोई तीसरा सत्ता हथिया ले या राष्ट्रपति शासन लग जाए
तो हमारा राजनीतिक होने का क्या अर्थ है
फिलहाल तुम डील करो, करार करो,
देश ले लो हमें प्रदेश दे दो. भागते भूत की लंगोटी भली
जब हमारी बारी आएगी तो हम देश और तुम प्रदेश
हम ने 61 सालों में जनता को
इतना विक्षिप्त कर दिया है कि जनादेश तो खंडित ही आएगा
सो हमें मिलना ही पड़ेगा आज तुम राजा
हम मंत्री कल हम राजा
तुम मंत्री जनता तो गंगू तेली
रहेगी ही.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और