उन के पांवों का चुंबन
ले आ
चंचल हवा
तुझे सीने से अपने
लगा लूंगी मैं
उन के साए को
धीरे से छूना
नाजुक जिस्म है
छिल जाएगा
उन के दामन से
न उलझना कभी
वो हैं शर्मोहया की पाक अदा
तुम हो गरम हवा
एक पल भी ठहरना नहीं
उन की खुशबू
तुम में बिखर जाएगी
वो हैं नाजुक कली
दूर हूं आज उन से
पर गम नहीं, जख्म सीने पर है
पर आंखें नम नहीं
तेरे आने से
पता चल गया
मिलने से पहले
हाल उन का मिल गया.
- पूनम सिंह सेंग
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
7 हजार से ज्यादा कहानियां
50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीने
निजी समस्याओं के समाधान
समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और