छत की उम्र पूछनी है
तो ढहती दीवारों से पूछ
आग का मतलब पूछ न मुझ से
दहके अंगारों से पूछ
पुरखों की संघर्षकथा
कंप्यूटर क्या बताएगा
कैसे मुकुट बचा मां का
टूटी तलवारों से पूछ
बड़ेबड़े महलों का तू
इतिहास लिखे इस से पहले
कितने घर बरबाद हुए थे
बेघर बंजारों से पूछ
छेनी की चोटों से जितना
रेशारेशा दुखता है
ऊंचा उठने की कीमत तो
जख्मी मीनारों से पूछ
ओ मगरूर मुसाफिर, तेरे सफर की
फिर भी कोई मंजिल है
जिस को चलना फकत चलना है
उन तारों से पूछ.
डा. बीना बुदकी
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
7 हजार से ज्यादा कहानियां
50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीने
निजी समस्याओं के समाधान
समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और