टीवी सीरियल देख कर हमारे मन में लड्डू फूटा कि एक दिन हमें भी हमारी बीवी अपने हाथों से दूल्हा बना कर सजाए. सारा दिन टीवी देखती है, शायद कुछ सीख ले ले. लेकिन मन के मचलते अरमान धरे के धरे रह गए...

एक दिन ऐसे ही आराम से बैठा टीवी चैनल बदल रहा था. एक  सीरियल में दिखाया गया कि हीरोइन के सिर में दर्द हो रहा है. पता चला कि उसे ट्यूमर है, वह मरने वाली है तो उस ने अपनी सहेली को बुला लिया अपने पति की शादी उस से करवाने के लिए. फिर चैनल बदला तो इस सीरियल में भी हीरोइन मरने वाली थी और मरने से पहले ही वह अपने पति की दूसरी शादी करवा रही थी. उस का पति फेरे ले रहा था और वह मरने के इंतजार में खड़ी थी. एक और सीरियल में हीरोइन ने पैसे ले कर अपने पति की शादी करवा दी. हर सीरियल कमोबेश यही कह रहा था.

मैं अलसाया पड़ा देख रहा था. आहें भर रहा था, कसक दबा रहा था. काश, ऐसा ही कुछ मेरे साथ भी होता. कितने लकी हैं ये पति, इन की पत्नियां खुद मरने से पहले शादी करवा रही हैं, पति को दूल्हे के रूप में सजा रही हैं. ‘हाय,’ एक गहरी आह मेरे मुंह से निकली और मैं ने सुमि को आवाज लगाई, ‘‘सुमि, सुमि, यहां आओ, जल्दी.’’

सिर पकड़े सुमि आई. बोली, ‘‘क्या हुआ? क्यों चिल्ला रहे हो? क्या काम है? मेरे सिर में दर्द हो रहा है. बंद करो यह टीवी...’’

मेरे मन में एक लड्डू फूटा, ‘‘सच, इस का मतलब तुम्हें भी ब्रेन ट्यूमर है. तुम्हारी कोई सहेलीवहेली नहीं है कुंआरी जिसे तुम यहां बुला लो और मेरी शादी करवा दो.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...