फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में तनु बनी कंगना रनौत स्टेडियम में लंबी कूद की प्रैक्टिस करते समय फिल्म के हीरो के अचानक सामने आ जाने से उस से टकरा जाती है. राज्य स्तर की हरियाणवी एथलीट का किरदार निभा रही कंगना गुस्से में अपनी सहेली से कहती है, ‘कोई अधेड़ बीच में आ गया था. उस ने टांग तुड़वा दी.’ अभी महीनेभर पहले अपन को बिना लौंग जंप के जंप करना पड़ा. वैसे, उस समय शरीर के साथसाथ दिल भी बल्लियों जंप कर गया था. हुआ यह था कि बंदा रोज की तरह एक पार्क में मौर्निंग वाक करने गया था. बंदा वाक काफी दुरुस्त गति से कर रहा था. ‘दुर्घटना से देर भली’ जैसे उपदेश अमल करने नहीं होते? इसलिए दुर्घटना हो ही गई. एक हसीना इतनी तेजी से हमारे बाजू से टकराते हुए निकली कि हम औंधेमुंह गिरते बचे. लेकिन उस ने न पीछे मुड़ कर देखा और न सौरी बोलने की तकलीफ की.

अपन ऐसे दोहरे धक्का गए कि एक ओर तो कमर व पैर में दर्द उठ गया, दूसरी ओर दर्द दिल में उठा था. यह बाद वाला जोर का था. वह बिजली की फुरती से वाक करती पुरुषों को भी पीछे छोड़ती चली जा रही थी. हम एक बैंच पर बैठ गए. अगले राउंड में जब उस से हमारी आंखें चार हुईं तो उस ने हमें खा जाने वाली नजरों से देखा. हमें लगा कि वह सोच रही होगी कि हम ने पूर्वानुमान लगा कर पीछे देख कर उस के लिए सुरक्षित मार्ग क्यों नहीं बनाया? उस की इन खा जाने वाली नजरों से हमारे खुराफाती दिमाग में एक दूसरा विचार कौंध गया. हाथ देख कर व्यक्तित्व बताने वाले तो हर चौराहे पर हैं, अंक ज्योतिष से भविष्यवाणी करने वाले भी कम नहीं हैं, लिखावट से व्यक्तित्व बताने वाले भी हैं. न जाने कितने और भी तरीके हैं. लड़केलड़कियों की अरेंज्ड मैरिज में गुण मिलाने वाला मामला बड़ा महत्त्वपूर्ण व पेचीदा होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...