लेखक-सुजीत सिन्हा
उषा को इस बात का मलाल था कि उस का पति किसान है. वह खेतीकिसानी को गंवारों का काम समझती थी. उसे गांव में रहना बिलकुल पसंद नहीं था. उषा की सारी सहेलियां शहर में रहती थीं. जब वे आपस में बातें करतीं तो शहर के माल्स, मल्टीप्लैक्स, मार्केट के बारे में तरहतरह की बातें बतातीं. उषा के पास बताने के लिए कुछ खास नहीं होता. खेत, बागबगीचे के बारे में बात करना वह अपनी तौहीन समझती थी. उषा अपनी सहेलियों में सब से खूबसूरत और तेजतर्रार थी. गोरा रंग, लंबी छरहरी काया और तीखे नैननक्श वाली उषा के पीछे कई लड़के फिदा थे. शादी से पहले उषा का एक प्रेमी भी था.
उषा के परिवार वालों को जब इस प्रेमलीला के बारे में पता चला, तो आननफानन में उस की शादी एक किसान परिवार में करा दी गई. उषा को ससुराल में कोई कमी नहीं थी. उस का पति अमित उस की हर जरूरत का खयाल रखता था. उषा को भी अमित से कोई दिक्कत नहीं थी. बस उसे गांव का लाइफस्टाइल पसंद नहीं था. वह चाहती थी कि अमित भी शहर में जा बसे. दूसरी ओर अमित खेतीकिसानी में कुछ नया करना चाहता था. इस बात को ले कर अकसर दोनों में कहासुनी होती रहती थी. अमित उसे समझाता था, ‘‘उषा, शहर की जिंदगी में बहुत परेशानियां हैं. वहां की रोशनी का अंधकार बेहद गहरा होता है.’’ ‘‘यहां की जिंदगी कौन सी बेहतर है? शहर में कम से कम मौका तो मिलता है,’’
ये भी पढ़ें- सवाल – भाग 1 : मयंक की मां बहू रुचिका के लिए अपनी सोच बदल पाई