अगले दिन सुबह राजेश मिठाई, फल, पनीर, सैंडविच, एक थर्मस में बौर्नविटा व एक थर्मस में कौफी ले कर ऊपर रोहन के पास पहुंच गए. रोहन मैगी बनाने की तैयारी कर रहा था. राजेश ने गर्मजोशी से गुडमौर्निंग करते हुए कहा, ‘आओ बेटा, साथ में नाश्ता करते हैं.’
रोहन चुपचाप किचन से निकल आया, बोला, ‘मुझे बेटा मत कहा कीजिए, मैं कोई बच्चा नहीं हूं.’
राजेश ने कहा, ‘ठीक है, फ्रैंड कहूंगा या रोहन ही बोलूं?’
रोहन बोला, ‘जो बोलना हो बोलिए. बस, बेटा मत कहिए.’
राजेश और रोहन ने नाश्ता कर लिया. रोहन ने सभी चीजें शौक से खाईं. राजेश ने पूछा, ‘बोलो फ्रैंड, कौफी पीओगे या गरमागरम बौर्नविटा?’
रोहन ने मुसकराते हुए कहा, ‘कुछ भी दे दीजिए.’
राजेश ने छेड़ते हुए कहा, ‘नहीं फ्रैंड, मैं इस चक्कर में नहीं पड़ूंगा. मुझे क्या पता कि आज तुम्हें क्या पीना है, इसीलिए मैं दोनों ही ले आया हूं.’
रोहन ने हंसते हुए कहा, ‘आप मुझे कौफी दे दीजिए.’
रामेश्वरजी से फोन पर बात हुई. सुबह बे्रकफास्ट का वाकेआ सुन वे खुश हो कर बोले, ‘वाह, राजेशजी, यह तो कमाल हो गया. वह अपने हमउम्र के अलावा तो किसी से हंस कर बात ही नहीं करता.’ ढाईतीन बजे के लगभग रोहन कालेज से लौट कर ऊपर जाने वाला था, मैं ने उसे टोकते हुए कहा, ‘रोहन, मैं ने तुम्हारे लिए खाना बना लिया है. यदि यहां बैठ कर खाओगे तो लगा देती हूं, वरना ऊपर ले जा सकते हो.’
दो पल वह ठिठका, बोला, ‘दे दीजिए.’
मैं ने रामेश्वरजी से रोहन की पसंद जान ली थी. उस की पसंद का पनीर बटर मसाला, दाल तरी, बूंदी का रायता, सलाद, रोटीचावल उसे लगा कर दे दिया.