गोरधन ने महाराज को देखा और कुछ इशारा किया. वैसे, महाराज झट से रास्ता पार कर पुलिस जीप की ओर चले गए. झाला अब उस जीप में अकेला ही ड्राइवर की बगल की सीट पर सुस्ताया हुआ बैठ कर सिगरेट पी रहा था.