दुनिया भर में मशहूर हो चुकी डब्ल्यूडब्ल्यूई की फाइट को आज हिंदुस्तान का बच्चा बच्चा देखता है. वहीं इसके सितारे भी बौलीवुड एक्टर्स की ही तरह हिंदुस्तान समेत पूरी दुनिया में अपनी गजब की फैन फौलोइंग रखते हैं. रेसलिंग की दुनिया के सितारे भी करोड़ों की कमाई करके शान ओ शौकत की जिंदगी जीते हैं.
आपके दिमाग में हमेशा ये सवाल आता होगा की डब्ल्यूडब्ल्यूई में कौन सबसे ज़्यादा पैसे कमाता है. क्या वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीतने वाले रेसलर की सैलरी ज़्यादा होती है. हम आपको अपनी खबर में ऐसे ही कुछ चुनिंदा रेसलर के बारे में बताएंगे जो कमाई के मामले में किसी बौलीवुड सितारे से कम नहीं हैं. जानिए कितना कमाते हैं रेसलिंग की दुनिया के ये किंग.
ब्राक लेसनर (12 Million)
ब्राक लेसनर कालेज के टाईम से ही रेसलर रह चुके हैं. जिन्होनें कौलेज खत्म होने के बाद ही डब्ल्यूडब्ल्यूई में एंट्री कर ली थी. ब्रौक 4 बार डब्ल्यूडब्ल्यूई का हेवीवेट चैम्पियनशीप जीत चुके है. लेसनर की सालाना कमाई 12 मिलियन डौलर है.
जौन सीना (8 Million)
2005 में जौन सीना डब्ल्यूडब्ल्यूई के एक जाने माने चेहरे थे इस दौरान उन्होंने हर मैच जीता था. वह डब्ल्यूडब्ल्यूई के बेहद ही प्रसिद्ध रेस्लर हैं जिन्होंने दो दर्जन से भी ज्यादा खिताब अपने नाम किए हैं. डब्ल्यूडब्ल्यूई में उन्होंने अपनी मौजूदगी को बरकरार रखा है. जौन सीना सालाना 8 मिलियन डौलर कमाते हैं. इनका पूरा नाम जौन फेलिक्स एनथौनी सीना जूनियार है. ये 15 बार विश्व चैम्पियन रह चुके हैं.
ट्रिपल एच (3.8 Million)
ट्रिपल एच का नाम पौल माइकल है ये जाने माने रेसलर है. ट्रिपल एच का जन्म 27 जुलाई 1969 मे हुआ था. इन्होने 25 अक्टूबर 2013 को स्टेपनी मिकमैन से शादी की थी जो डब्ल्यूडब्ल्यूई के चेयरमैन और सीईओ विंस मिकमैन की बेटी हैं. इनकी सालाना कमाई 3.8 मिलियन डौलर है.