भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हरभजन सिंह अक्सर विरोधियों को करारा जवाब देते नजर आते रहे हैं. इस बार भज्जी ने आस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के एक ट्वीट पर करारा जवाब दिया है. दरअसल आस्ट्रेलियाई पत्रकार ने एक ट्वीट में हरभजन सिंह को ‘खराब चुटकुले का लेखक’ बताया था. आस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट डेनिस स्वीपर ने इससे पहले पाकिस्तान और वर्ल्ड XI मैच के वक्त एक अन्य ट्वीट भी किया जो काफी वायरल हुआ था, इस ट्वीट में उन्होने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का अपमान करने की कोशिश की थी.

तब उनके इस ट्वीट में एक तस्वीर पोस्ट की गई थी जिसमें विराट कोहली एक स्टेडियम में सफाई करते हुए नजर आ रहे हैं. कप्तान कोहली का अपमान करते हुए तस्वीर को कैप्शन दिया गया था, ‘स्वीपर वर्ल्ड इलेवन, पाकिस्तान के मैच से पहले लाहौर के स्टेडियम में झाड़ू लगा रहे हैं. तब ट्विटर यूजर्स ने डेनिस स्वीपर के इस पोस्ट पर कड़ी नाराजगी जताई थी. ये ट्वीट हरभजन की प्रतिक्रिया से पहले किए गए थे.

बाद में हरजभन सिंह ने भी इस पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कोहली को ऐसे मूर्ख शख्स को जवाब देने की जरूरत है जो कुत्ते की तरह भौंकते हैं.

हरभजन सिंह कहते हैं, ‘मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली को हर किसी को जवाब देने की जरूरत हैं. क्योंकि ऐसे लोग कभी विराट की तरह नहीं बन सकते. विराट बहुत साधारण व्यक्तित्व वाले शख्स हैं. वैसे भी जब हाथी सड़क पर चलता है तो बहुत से कुत्ते भौंकते हैं. विराट कोहली हाथी हैं. इसलिए उन्हें सभी को जवाब देने की जरूरत नहीं है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...