कल 30 मई से इंगलैंड में वनडे क्रिकेट का वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है. इस महामुकाबले में 10 टीमें आपस में भिड़ेंगी. इसका मतलब है कि हर टीम बाकी टीमों के साथ मैच खेलेगी. इस तरह सेमीफाइनल से पहले कोई भी टीम 9 मैच खेलेगी और जिन 4 टीमों का सब से अच्छा प्रदर्शन होगा वे फाइनल में जाने की दावेदारी पेश करेंगी.
भारत की टीम अपने हालिया प्रदर्शन और इंगलैंड की सपाट पिचों के हिसाब से मजबूत दिख रही है और जिस तरह से 28 मई को बंगलादेश के खिलाफ खेले गए एक प्रैक्टिस मैच में भारत ने 359 बना कर विरोधी टीम पर आसान जीत हासिल की थी उस से यह साफ हो गया है कि हमारी टीम सही ट्रैक पर है.
कल के मैच में केएल राहुल और महेंद्र सिंह धोनी के शानदार शतकों की बदौलत भारत ने दूसरे अभ्यास मैच में बंगलादेश को 95 रन से हरा दिया था. केएल राहुल ने 99 गेंदों पर 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 108 रन बनाए थे जबकि महेंद्र सिंह धौनी ने 78 गेंदों पर 113 रन की बेहतरीन पारी खेली थी जिस में 8 चौके और 7 छक्के शामिल थे. इन दोनों बल्लेबाजों ने 5वें विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी की थी.
जब महेंद्र सिंह धौनी बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे थे तब भारत 22 ओवर में अपने 4 विकेट खो चुका था और सिर्फ 102 रन ही बने थे. हमेशा की तरह धौनी ने क्रीज पर जमने में समय लगाया और धीरेधीरे अपने पुराने रंग में दिखे. उन्होंने स्पिन गेंदबाजों पर आगे बढ़ कर कई बेहतरीन शॉट लगाए और अपनी जानीपहचानी पावर हिटिंग से दर्शकों को खुश कर दिया. उन्होंने अबू जायद की गेंद पर अपनी पारी का छठा छक्का लगा कर केवल 73 गेंदों पर शतक पूरा किया था.