भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे वनडे को जीतकर टीम इंडिया ने यह सीरीज भी अपने नाम कर ली. भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की. जीत के हीरो रहे भारतीय ओपनर रोहित शर्मा, गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. मैदान पर पूर्व कप्तान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें कैप्टन कूल का नाम क्यों दिया गया है.
दरअसल, 218 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया जब 44 ओवर में 4 विकेट खोकर 210 रन बना चुकी थी तभी नाराज दर्शकों ने मैदान पर बोतलें फेंकीं, जिससे मैच कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. पहले टेस्ट में 3-0 से सफाया और फिर वनडे में लगातार तीसरी हार के बाद श्रीलंकाई फैंस आपा खो बैठे. दर्शकों के हंगामे के कारण मैच को काफी देर तक रोकना पड़ा.
बवाल बढ़ता देख दर्शकों को स्टेडियम से बाहर निकालना पड़ा. दर्शकों के इस हंगामे के बीच धोनी मैदान पर ही आराम से सो गए. उन्हें सोता देखकर कमेंटेटर भी खुद को हंसने से रोक नहीं पाए.
जिस दौरान दर्शक हंगामा कर रहे थे तब धोनी और रोहित शर्मा मैदान पर ही थे. तभी धोनी मैदान पर लेट गए और सो गए. उनकी यह तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
“Only #Dhoni can have a nap in the middle of the ground during match” ?#SLvIND #INDvSL pic.twitter.com/Nlh0WRXZun
— Shaun Shadrak (@shauntweets7) August 27, 2017
पिछले 2 मैचों में शानदार बल्लेबाजी कर धोनी ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. तीसरे वनडे में भी धोनी ने नाबाद 67 रनों की पारी खेली. इस पारी में नाबाद रहने के साथ ही धोनी ने नाम कुछ अनोखे रिकार्ड जुड़ गए हैं. धोनी अब वनडे क्रिकेट में सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे अधिक बार नाबाद रहने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
Most unbeaten innings in successful ODI run chases:
40 – MS Dhoni
33 – Jonty Rhodes
32 – Inzamam-ul-Haq
31 – Ricky Ponting#howzstat ? pic.twitter.com/ipDNtZWFCW— ICC (@ICC) August 27, 2017
सबसे ज्यादा नौट आउट के रिकार्ड की भी बराबरी
धोनी ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार नौट आउट रहने के रिकार्ड में चमिंडा वास और शान पोलाक की बराबरी कर ली है. धोनी अभी तक 72 बार वनडे क्रिकेट में नौट आउट पेवेलियन लौटे हैं.