इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे महेंद्र सिंह धोनी अपनी बेटी जीवा से डांस सीख रहे हैं.

इस वीडियो में जीवा अपने पापा धोनी को डांस स्टेप्स सिखाती दिख रही हैं. जिस तरह जीवा डांस कर रही हैं, धोनी उनकी नकल करते दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Even better when we are dancing @zivasinghdhoni006

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781) on

जीवा बीच-बीच में डांस भूल भी जाती है और फिर याद करके धोनी की सिखाने लगती है. बता दे धोनी वैसे सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं और आये दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं.

ये वीडियो शेयर करते ही इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है अब तक इस वीडियो को 25 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...