भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और बौलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज कर ली थी.

सागरिका की दोस्त और 'चक दे' फेम विद्या मालवदे ने सबसे पहले दोनों की कोर्ट मैरिज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. इसके बाद दोनों को टि्वटर पर जमकर बधाई मिली. शादी के दो दिन बाद जहीर और सागरिका फैशन मैगजीन हार्पर बाजार के कवर पेज पर नजर आए थे.

इस शूट की कुछ तस्वीरें जहीर और सागरिका ने पहले भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. अब इन दोनों के इस शूट का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. यह फोटोशूट अक्टूबर के आखिर में करवाया गया था, जिसे अब शादी के बाद लौन्च किया गया है.

दोनों मैग्जीन के जस्ट मैरिड अंक में नजर आ रहे हैं. इस अंक के लिए शूटिंग लंदन में हुई है. फोटो को टौप एंगल से लिया गया है. कपल पियानो के सामने पोज दे रहे थे. अब इस पूरे शूट का वीडियो भी सामने आ गया है.

बता दें कि जहीर-सागरिका ने अपने रिलेशनशिप का खुलासा 2017 में आईपीएल के दौरान किया था. इसके बाद दोनों की सगाई हुई थी.

Match of a kind @zaheer_khan34 & @sagarikaghatge grace our just married special issue for Dec-Jan’17. All clothing @shantanunikhil . For @bazaarbridein Editor: @nupurmehta18 Fashion Editor: @ayeshaaminnigam Fashion Assistant: @journeyofadreamcatcher Hair: @kieronlavine Makeup: @laurenalicemua at @mandy_coakley_represents. Car Courtesy: @LamborghiniMumbai @LamborghiniDelhi @LamborghiniBengaluru Location courtesy: @corinthialondon Airline partner : @etihadairways Video by: @diezpozas Music by: Drake Stafford

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...