भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और बौलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज कर ली थी.
सागरिका की दोस्त और 'चक दे' फेम विद्या मालवदे ने सबसे पहले दोनों की कोर्ट मैरिज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. इसके बाद दोनों को टि्वटर पर जमकर बधाई मिली. शादी के दो दिन बाद जहीर और सागरिका फैशन मैगजीन हार्पर बाजार के कवर पेज पर नजर आए थे.
इस शूट की कुछ तस्वीरें जहीर और सागरिका ने पहले भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. अब इन दोनों के इस शूट का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. यह फोटोशूट अक्टूबर के आखिर में करवाया गया था, जिसे अब शादी के बाद लौन्च किया गया है.
दोनों मैग्जीन के जस्ट मैरिड अंक में नजर आ रहे हैं. इस अंक के लिए शूटिंग लंदन में हुई है. फोटो को टौप एंगल से लिया गया है. कपल पियानो के सामने पोज दे रहे थे. अब इस पूरे शूट का वीडियो भी सामने आ गया है.
बता दें कि जहीर-सागरिका ने अपने रिलेशनशिप का खुलासा 2017 में आईपीएल के दौरान किया था. इसके बाद दोनों की सगाई हुई थी.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज7 हजार से ज्यादा कहानियां50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीनेनिजी समस्याओं के समाधानसमाजिक समस्याओं पर चोट करते लेखदेश विदेश के राजनैतिक मुद्दे