भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला के मैदान पर तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मालूम हो कि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंका टीम के खिलाड़ी दिल्ली में प्रदुषण की वजह से मैदान पर मास्क लगाकर कर उतरे. इस मैच में श्रीलंकाई खिलाड़ी मैदान पर मास्क पहन कर फील्डिंग करते हुए भी नजर आए और प्रदुषण की वजह से उन्होंने सांस लेने में हो रही तकलीफ की शिकायत की थी. जिसकी वजह से मैच को बार बार रोका गया था. जिसे लेकर दिल्ली पर इंटरनेशनल खेल स्थल के रूप में सवाल उठने लगे.

दिल्ली पर इंटरनेशनल खेल स्थल के रूप में उठ रहे सवाल को लेकर बीसीसीआई ने अब एक ऐसा फैसला लिया है जिसके बाद अगले दो साल के लिए कोई भी टीम दिल्ली में प्रदुषण को लेकर शिकायत नहीं कर पाएंगी.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘बीसीसीआई हर साल फरवरी-मार्च तक एक्सक्लूसिव घरेलू सीजन के लिये कोशिश कर रहा है. उन्हें यह समय नए भविष्य दौरा कार्यक्रम के अनुसार फरवरी-मार्च 2020 में ही मिलेगा. इसलिए कोटला 2020 से पहले टेस्ट मैच के आयोजन के लिये पंक्ति में शामिल नहीं हो सकता.

उन्होंने कहा, ‘‘रोटेशन पालिसी के अनुसार, कोटला को एक टेस्ट मैच और नवंबर में इसे एक टी20 मिल गया था. तो शायद अब उनका मौका अगले साल तक नहीं आयेगा. अन्य स्थल भी अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं.

अधिकारी ने कहा, ‘‘अब 2020 में पर्यावरण के हालात कैसे होंगे, उसकी भविष्यवाणी अभी 2017 में नहीं की जा सकती है. इसलिए अगर कोटला को मैच नहीं मिलता है तो यह पूरी तरह से रोटेशन नीति के अनुसार ही होगा. ’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...