मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट की दुनिया में बल्लेबाजी कर करीब करीब सभी रिकार्ड अपने नाम किए हैं. आज हर कोई उन्हें क्रिकेट के भगवान के नाम से जानता है. सचिन तेंदुलकर और उनके फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज ही के दिन उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के 30 हजार रन बनाए थे. जी हां, 20 नवंबर 2009 को अहमदाबाद में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के 30 हजार रन पूरे कर इस शिखर पर पहुंचने वाले अकेले खिलाड़ी बन गए.
सचिन ने ये बड़ी उपलब्धि इस टेस्ट मैच के आखिरी दिन हासिल की थी. इस दौरान उन्हें ये रिकार्ड बनाने के लिए सिर्फ 35 रनों की जरुरत थी और ये सीरीज का पहले टेस्ट मैच का आखिरी दिन था और जैसे ही मैच का 44वां ओवर चनाका वेलेगेदेरा ने फेंका, वैसे ही सचिन ने डीप स्क्वेयर लेग में खेल कर अपना 35वां रन बनाया, इस 35 रन के साथ सचिन के टेस्ट क्रिकेट के 12777 रन, वनडे के 17178 रन और टी20 के 10 रनों को मिलाकर कुल 30 हजार रन हो गए.
इस मैच में 30 हजार रन बनाने के बाद सचिन यहीं नहीं रुके उन्होंने इस पारी में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 88वां शतक भी लगाया. ये शतक उनके टेस्ट करियर का 43 वां शतक था. चाहें ये मैच ड्रा रहा, लेकिन सचिन ने अपना खास रिकार्ड बनाकर इस मैच को हर भारतीय और खेल प्रेमी के लिए भी खास बना दिया.
अगर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर की बात करें तो इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 मैच खेलें. इन मैचों के दौरान उन्होंने 15921 रन बनाएं, जिसमें 2058 चौके और 69 छक्के शामिल हैं. वनडे करियर की बात करें तो इन्होंने 463 मैचों में 18426 रन बनाए. जिसमें 2016 चौके और 195 छक्के शामिल है. आईपीएल में भी इन्होंने 78 मैचों में 2334 रन बनाए. उन्होंने एक मात्र टी20 मैच खेला, इसमें उन्होंने 10 रन बनाए.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन